सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया 'जातिवादी पार्टी' होने का आरोप, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

हाल ही में सपा (Samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा को जातिवादी पार्टी करार दिया था, जिसके बाद मंगलवार को परशुराम जन्मोत्सव के दिन यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का चरित्र जातिवाद और तुष्टीकरण का पर्याय है। 

Hemendra Tripathi | Published : May 3, 2022 10:21 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से सत्ता हासिल करने के बाद एक तरफ बीजेपी (BJP) अपनी विकास से जुड़ी रणनीतियों पर जोर देते हुए सबके साथ और सबके विकास का दावा कर रही है। वहीं यूपी चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद विपक्ष लगातार योगी सरकार पर जीतिवादी पार्टी होने का आरोप लगा रहा है। हाल ही में सपा (Samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा को जातिवादी पार्टी करार दिया था, जिसके बाद मंगलवार को परशुराम जन्मोत्सव के दिन यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का चरित्र जातिवाद और तुष्टीकरण का पर्याय है। 

ट्वीट कर किया अखिलेश पर पलटवार 
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर भारतीय जनता पार्टी को जातिवादी पार्टी करार दिए जाने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि   ''अखिलेश यादव और सपा का चरित्र जातिवादी और तुष्टीकरण का पर्याय। समरसता, सौहार्द, विकास, सुशासन भाजपा और उत्तर प्रदेश की पहचान।'' केशव मौर्य के इस ट्वीट के बाद लगातार सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। 

Latest Videos

 

जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे थे अखिलेश 
आपको बता दें कि सपा प्रमुख ने सोमवार को लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा जातिवादी पार्टी है। भाजपा की सरकार में केंद्र से राज्य तक जातिवाद का बोलबाला है। भाजपा की सरकार भ्रष्टतम है।'  यादव ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा, ''राज्य की जनता बदलाव और नई सरकार चाहती थी। चुनाव परिणाम आने के बाद जनता के साथ चुनावी विशेषज्ञ भी हैरान थे। इससे जनता में तो घोर निराशा है ही, सरकार में आने के बाद भी भाजपाइयों के चेहरे उतरे हुए हैं, क्योंकि वे समझ रहे है कि सत्ता में वे कैसे आए हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया कि 'जनता ने सपा पर भरोसा जताया है। सपा सत्ताधारी पार्टी के अन्याय का डटकर मुकाबला करेगी।

बीजेपी के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, रोजा इफ्तार विवाद पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कही बड़ी बात

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule