सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया 'जातिवादी पार्टी' होने का आरोप, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

Published : May 03, 2022, 03:51 PM IST
सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाया 'जातिवादी पार्टी' होने का आरोप, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

सार

हाल ही में सपा (Samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा को जातिवादी पार्टी करार दिया था, जिसके बाद मंगलवार को परशुराम जन्मोत्सव के दिन यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का चरित्र जातिवाद और तुष्टीकरण का पर्याय है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से सत्ता हासिल करने के बाद एक तरफ बीजेपी (BJP) अपनी विकास से जुड़ी रणनीतियों पर जोर देते हुए सबके साथ और सबके विकास का दावा कर रही है। वहीं यूपी चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद विपक्ष लगातार योगी सरकार पर जीतिवादी पार्टी होने का आरोप लगा रहा है। हाल ही में सपा (Samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा को जातिवादी पार्टी करार दिया था, जिसके बाद मंगलवार को परशुराम जन्मोत्सव के दिन यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा का चरित्र जातिवाद और तुष्टीकरण का पर्याय है। 

ट्वीट कर किया अखिलेश पर पलटवार 
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर भारतीय जनता पार्टी को जातिवादी पार्टी करार दिए जाने वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि   ''अखिलेश यादव और सपा का चरित्र जातिवादी और तुष्टीकरण का पर्याय। समरसता, सौहार्द, विकास, सुशासन भाजपा और उत्तर प्रदेश की पहचान।'' केशव मौर्य के इस ट्वीट के बाद लगातार सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। 

 

जनसभा के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे थे अखिलेश 
आपको बता दें कि सपा प्रमुख ने सोमवार को लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा जातिवादी पार्टी है। भाजपा की सरकार में केंद्र से राज्य तक जातिवाद का बोलबाला है। भाजपा की सरकार भ्रष्टतम है।'  यादव ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा, ''राज्य की जनता बदलाव और नई सरकार चाहती थी। चुनाव परिणाम आने के बाद जनता के साथ चुनावी विशेषज्ञ भी हैरान थे। इससे जनता में तो घोर निराशा है ही, सरकार में आने के बाद भी भाजपाइयों के चेहरे उतरे हुए हैं, क्योंकि वे समझ रहे है कि सत्ता में वे कैसे आए हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया कि 'जनता ने सपा पर भरोसा जताया है। सपा सत्ताधारी पार्टी के अन्याय का डटकर मुकाबला करेगी।

बीजेपी के 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, रोजा इफ्तार विवाद पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कही बड़ी बात

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल