बस्ती: भाजपा पर जमकर बरसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा- युवाओं को रोजगार देने की जगह बेरोजगारी दे रही बीजेपी

बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर रोजगार का मुद्दा उठाते हुए हमला बोला है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया है। 
 

बस्ती: मंगलवार को केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से एक तरफ 10 लाख नौकरी देने का ऐलान हुआ। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सियासी दलों ने अलग अलग मुद्दों के सहारे भाजपा (BJP) को घेरना शुरू कर दिया। बसपा प्रमुख मायावती (mayawati) के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर रोजगार का मुद्दा उठाते हुए हमला बोला है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया है। 

रोजगार देने की जगह बेरोजगारी दे रही भाजपा - अखिलेश
 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं से नौकरी का वादा करने वाली केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारें बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर कर रही हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा की सरकार रोजगार देने की जगह बेरोजगारी दे रही है। इसी के चलते महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। 
 
अपना संकल्प भूल गए सीएम योगी - सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव के समय कह रहे थे कि 100 दिनों मे भर्ती निकाल कर रोजगार देंगे लेकिन अपना संकल्प पत्र भूल गए है। इन्हें अपने संकल्प पत्र को पढ़ना चाहिए और जनता के बीच बीच मे बताना चाहिए कि संकल्प पत्र के आधार पर कितना कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की भाषा शैली कुछ अलग है। इन लोगों को अपने लिए अलग से सलाहकार नियुक्त कर लेना चाहिए, जिससे समय-समय पर सलाहकारों द्वारा भाषा शैली में सुधार किया जा सके।

Latest Videos

यूपी का लॉ कहीं और है, ऑर्डर कहीं और - अखिलेश यादव 
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इनका लॉ' कहीं और है 'ऑर्डर' कहीं और है। महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है। योगी सरकार सिर्फ अपने लोगों को खुश करने के लिए कार्य कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के की बात करते थे लेकिन भूल गए हैं, युवाओं को रोजगार देना तो दूर उनके बारे मे सोचते भी नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में सरकारी भवन ,एयर पोर्ट,भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बिक रही है और रेलवे बिकने के कगार पर है। भाजपा अपनों के लिए कार्य कर रही है। भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है।

केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरियों का किया ऐलान, मायावती बोलीं- 'यह घोषणा चुनावी छलावा'

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग