एसपी खुद निकले सड़कों पर, दो किलोमीटर पैदल चलकर बगैर हैल्मेट लगाकर बाईक चलाने वालों को दी हिदायत

Published : Jul 02, 2019, 04:50 PM IST
एसपी  खुद निकले सड़कों पर, दो किलोमीटर पैदल चलकर बगैर हैल्मेट लगाकर बाईक चलाने वालों को दी हिदायत

सार

यूपी के शाहजहांपुर में सङक सुरक्षा सप्ताह के चलते अभी पुलिस काफी सख्त अंदाज मे देखी जा सकती है।

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में सङक सुरक्षा सप्ताह के चलते अभी पुलिस काफी सख्त अंदाज मे देखी जा सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि डीएम और एसपी इसकी खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। आज एसपी एस चिनप्पा खुद भारी पुलिस बल के साथ सङक पर घूमने लगे। उनके साथ भारी पुलिस बल बगैर हैल्मेट लगाकर वाहन चलाने वालों को चेक करने लगी। जिससे रोड पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि एसपी ने सख्त लहजे मे पुलिसकर्मियों को समझा दिया था कि किसी के साथ अभद्रता न की जाए।

 

दरअसल सङक सुरक्षा सप्ताह पिछले 7 दिन से मनाया जा रहा है। ऐसे मे पुलिस की सख्ती साफ देखी जा सकती है। इससे पहले बाईक चालकों को हेलमेट लगाए नही देखा जाता था। लेकिन अब करीब 40 % लोग बाईक चलाते वक्त हैल्मेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज एसपी एस चिनप्पा भारी पुलिस बल के साथ रोड पर निकले। उन्होंने करीब दो किलोमीटर पैदल मार्च किया। इतना ही नहीं बाईकों चालकों की चेकिंग करने से पहले एसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त लहजे मे समझा दिया था कि बगैर हेल्मेट लगाकर चलाने वाले बाईक चालकों को रोको और उनको जागरूक करो। लेकिन इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी शख्स से अभद्रता नही करेगा। उसके बाद खिरनीबाग चौराहे पर चेकिंग शुरू की गई। खुद एसपी एस चिनप्पा बाईकों के कागजात देखते नजर आए। उन्होंने बगैर हैल्मेट लगाकर बाईक चलाने वाले लोगों से बात कर उनको हिदायत दी कि वह पुलिस की सख्ती के कारण हैल्मेट न लगाए। बल्कि अपने परिवार की खुशियां कायम रखने के लिए हैल्मेट लगाएं ताकि अगर कोई हादसा होता है तो हैल्मेट होने के कारण जान बच सके।

 

एसपी एस चिनप्पा का कहना है कि सङक सुरक्षा सप्ताह के चलते रोज इसी तरह से बाईको की चेकिंग जारी रहेगी। बाईक चलाने वाले लोगो को हर कीमत पर यातायात नियमों का पालन करना होगा। अगल यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ तो कार्यवाई भी अमल मे लाई जाएगी। 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी