सपाइयों ने रोका भाजपा समर्थकों का जुलूस, डीजे पर बज रहे गाने को लेकर हुआ जमकर हंगामा

मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे निकल आए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटना के बाद सपा समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा समर्थक महिलाओं के साथ गांव में ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 7:25 AM IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के ढबारसी में होली के दिन निकाले जा रहे जुलूस को सपा समर्थकों ने रोक दिया। यह जुलूस भाजपाईयों की ओर से निकाला जा रहा था। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम ने सभी को शांत करवाया। इस दौरान 50 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। 

मामला आदमपुर थानाक्षेत्र के बुखारीपुर से सामने आया। जहां होली के दिन शाम के समय सपा समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया। इसके बाद भाजपा समर्थकों ने भी जुलूस निकाला। आरोप है कि सपा समर्थकों ने अपने मोहल्ले में डीजे लेकर जुलूस निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए। 

Latest Videos

मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे निकल आए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटना के बाद सपा समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा समर्थक महिलाओं के साथ गांव में ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी लोगों को समझाया। बाद में जुलूस निकाला गया। 

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि होली के जुलूस को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मामले को शांत करवाया गया। दोनों ही पक्षों के तकरीबन 50 लोगों के खिलाफ इस मामले में शांतिभंग को लेकर कार्रवाई की गई है। यह पूरा विवाद डीजे और जुलूस को लेकर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था जो बाद में काफी बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करवाया गया। 

इटावा में हाईवे पर टैंकर और कार में टक्कर, पिता-पुत्री और चालक की हुई मौत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर