सपाइयों ने रोका भाजपा समर्थकों का जुलूस, डीजे पर बज रहे गाने को लेकर हुआ जमकर हंगामा

मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे निकल आए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटना के बाद सपा समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा समर्थक महिलाओं के साथ गांव में ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे।

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के ढबारसी में होली के दिन निकाले जा रहे जुलूस को सपा समर्थकों ने रोक दिया। यह जुलूस भाजपाईयों की ओर से निकाला जा रहा था। जिसके बाद दोनों ही पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम ने सभी को शांत करवाया। इस दौरान 50 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। 

मामला आदमपुर थानाक्षेत्र के बुखारीपुर से सामने आया। जहां होली के दिन शाम के समय सपा समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया। इसके बाद भाजपा समर्थकों ने भी जुलूस निकाला। आरोप है कि सपा समर्थकों ने अपने मोहल्ले में डीजे लेकर जुलूस निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए। 

Latest Videos

मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे निकल आए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटना के बाद सपा समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा समर्थक महिलाओं के साथ गांव में ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी लोगों को समझाया। बाद में जुलूस निकाला गया। 

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि होली के जुलूस को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मामले को शांत करवाया गया। दोनों ही पक्षों के तकरीबन 50 लोगों के खिलाफ इस मामले में शांतिभंग को लेकर कार्रवाई की गई है। यह पूरा विवाद डीजे और जुलूस को लेकर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था जो बाद में काफी बढ़ गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करवाया गया। 

इटावा में हाईवे पर टैंकर और कार में टक्कर, पिता-पुत्री और चालक की हुई मौत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी