सपा ने लिखा EC को लेटर, गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- यूपी में तैनात इन 4 अफसरों को पद से हटाएं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर यूपी के कुछ अफसरों का नाम लेकर उन्हें वर्तमान पदों से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन सभी को पदों से हटाए बगैर यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संभव नहीं हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तारीखों का ऐलान होने के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गयी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (samajeadi party) के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर यूपी के कुछ अफसरों का नाम लेकर उन्हें वर्तमान पदों से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन सभी को पदों से हटाए बगैर यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संभव नहीं हैं। 

सपा ने अपने पत्र में उप मुख्य सचिव व एडीजी प्रशांत कुमार का नाम किया शामिल
शनिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, नवनीत सहगल व एडीजी अमिताभ यश को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए। राष्ट्रीय सचिव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग करते हुए कहा विभिन्न पदों पर तैनात इन अफसरों को तत्काल हटाया जाए, जिससे कि प्रदेश में निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सके।

Latest Videos

बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी अमिताभ यश पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी अफसर बीजेपी सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा इन सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटाए बगैर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक व प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!