सपा ने लिखा EC को लेटर, गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- यूपी में तैनात इन 4 अफसरों को पद से हटाएं

Published : Jan 09, 2022, 02:45 PM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 04:40 PM IST
सपा ने लिखा EC को लेटर, गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- यूपी में तैनात इन 4 अफसरों को पद से हटाएं

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर यूपी के कुछ अफसरों का नाम लेकर उन्हें वर्तमान पदों से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन सभी को पदों से हटाए बगैर यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संभव नहीं हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तारीखों का ऐलान होने के साथ साथ सभी राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गयी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (samajeadi party) के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर यूपी के कुछ अफसरों का नाम लेकर उन्हें वर्तमान पदों से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इन सभी को पदों से हटाए बगैर यूपी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संभव नहीं हैं। 

सपा ने अपने पत्र में उप मुख्य सचिव व एडीजी प्रशांत कुमार का नाम किया शामिल
शनिवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, नवनीत सहगल व एडीजी अमिताभ यश को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए। राष्ट्रीय सचिव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग करते हुए कहा विभिन्न पदों पर तैनात इन अफसरों को तत्काल हटाया जाए, जिससे कि प्रदेश में निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव संपन्न हो सके।

बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी अमिताभ यश पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी अफसर बीजेपी सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा इन सभी अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटाए बगैर प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक व प्रभाव मुक्त चुनाव संभव नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी में जापान का ‘मिनी टोक्यो’! जानिए कब तक बनकर तैयार होगी यह जापानी सिटी
काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक