स्टेट हाईवे पर कामर्शियल वाहनों को देना होगा टोल टैक्स, टॉपर्स के घर तक बनेंगी सड़कें

सड़कों के रखरखाव के लिए अब स्टेट हाईवे पर कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। सूबे के डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव  प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव के लिए स्टेट हाइवे पर चलने वाले कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। मगर, घरेलू गाड़ियों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा में लोक निर्माण का विभागीय बजट पेश करने के दौरान यह जानकारी दी

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 9:24 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). सड़कों के रखरखाव के लिए अब स्टेट हाईवे पर कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। सूबे के डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव  प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव के लिए स्टेट हाइवे पर चलने वाले कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। मगर, घरेलू गाड़ियों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा में लोक निर्माण का विभागीय बजट पेश करने के दौरान यह जानकारी दी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कहा कि विधायकों के प्रस्ताव पर 10 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाने के साथ सुधारीकरण का काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मगर यह मत करिएगा कि केवल नई सड़कों का प्रस्ताव दें। सड़क सुधारीकरण का काम न होने से सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाएंगी। उनके इस घोषणा का सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के सदस्यों ने भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के मेधावियों के घरों तक सड़कें बनवाई जाएंगी। मेधावी बच्चे देने वाले स्कूलों की सड़कें भी बनवाई जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के घरों तक मेजर ध्यान चंद के नाम पर सड़कें बनवाई जाएंगी।

गांवों में प्राथमिकता के आधार पर बनेंगे छोटे पुल 
डिप्टी सीएम ने कहा कि गांवों में छोटे-छोटे पुलों की काफी जरूरत होती है। सरकार ऐसे पुलों को प्राथमिकता के आधार पर बनवा रही है। उनके पास 1000 से अधिक पुल हैं। पीपे का पुल बनवाने का प्रस्ताव दें इसे प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने पहली बार गांवों में सीसी रोड बनवाने के साथ ड्रेनेज का काम भी शुरू कराया है।

Share this article
click me!