बीच सड़क पर बैठाकर लोगों पर सैनिटाइजर का छिड़काव, मायावती से लेकर प्रियंका ने किया ट्वीट, अब होगी जांच


डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि सैटेलाइट बस अड्डे पर कुछ लोगों के ऊपर केमिकल युक्त पानी का छिड़काव कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया था, जो गलत तरीका है। मामले की जांच कराई जा रही है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बरेली (Uttar Pradesh) । बरेली में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरे राज्यों से अपने-अपने घरों की ओर जा रहे लोगों को सड़क पर बैठाकर उनपर सैनिटाइजर छिड़काव करने का मामला तूल पकड़ लिया है। बसपा मुखिया मायावती ने इस प्रकरण को संकट की घड़ी में गरीबों के साथ मजाक बताया है तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वा़ड्रा ने वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। वहीं, डीएम ने इस प्रकरण की जांच का आदेश दिया है। 

यह है पूरा मामला
बरेली के सुभाष नगर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। इसी गंभीरता में दिल्ली और एनसीआर से निकाले गए मजदूरों पर बरेली में सैटेलाइट बस अड्डे पर हाइड्रोक्लोराइड की बारिश कर दी गई। कोरोना वायरस से बचाने के लिए नगर निगम की टीम ने मजदूरों के साथ उनके परिवार की महिलाओं और बच्चों को सड़क पर बैठाया। इसके बाद उन पर स्प्रे कर दिया। जिससे कई लोगों की आंखें लाल हो गई।

Latest Videos

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखी ये बातें
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो ट्वीट किया किया है। साथ ही लिखा है कि यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं। लेकिन, कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।

जांच कराने की बात कह रहे डीएम
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि सैटेलाइट बस अड्डे पर कुछ लोगों के ऊपर केमिकल युक्त पानी का छिड़काव कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया था, जो गलत तरीका है। मामले की जांच कराई जा रही है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat