Special story : स्टार प्रचारक संभालेंगे यूपी चुनाव प्रचार की कमान, मोदी के चेहरे पर बीजेपी जीतेगी UP की रण

पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। भाजपा उत्तर प्रदेश के चुनाव में फतह पाने के लिए प्रधानमंत्री सहित प्रमुख केंद्रीय नेता के साथ साथ ब्लाक स्तर कार्यकर्ताओं को लगाया हैं । भाजपा की कोशिश हर विधानसभा क्षेत्र तक अपने नेताओं को पहुंचाने की है, ताकि जनता से सीधा संवाद कर अपने पक्ष में लाया जा सके।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 2:11 PM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) को लेकर अब पार्टियां अपने दलों के स्टार प्रचारक और बड़े चेहरों को विधानसभा क्षेत्र में भेज रही हैं। पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। भाजपा उत्तर प्रदेश के चुनाव में फतह पाने के लिए प्रधानमंत्री सहित प्रमुख केंद्रीय नेता के साथ साथ ब्लाक स्तर कार्यकर्ताओं को लगाया हैं । भाजपा की कोशिश हर विधानसभा क्षेत्र तक अपने नेताओं को पहुंचाने की है, ताकि जनता से सीधा संवाद कर अपने पक्ष में लाया जा सके।

समाजवादी पार्टी ने प्रचारकों को उतारा मैदान में 
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सांसद डिंपल यादव समेत 30 लोगों के नाम शामिल हैं। अखिलेश यादव अपने विजय रथ के साथ चुनावी में जीत का दम भर रहे हैं। 

Latest Videos

कांग्रेस पार्टी भी हर जिले में भेज रही स्टार प्रचारकों को 
कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल, प्रियंका सहित कुल 30 लोगों को शामिल किया है। इनके अलावा पार्टी ने हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार की जोड़ी को भी इस स्टार कैंपेनर लिस्ट में रखा है। और अपने स्टार प्रचारकों को हर जिले में भेज रही हैं। 

चुनाव आयोग से मिली कोरोना प्रोटोकाल की ढील के बाद बड़े पैमाने पर सभाओं की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। और सभी दल के बड़े नेता और स्टार प्रचारक हर जिले में जनता के बीच में संवाद,जनसभा, रैलियों के जरिए लोगों को पार्टियों के एजेंडे को जनता के बीच में ले जायेंगे । 

पहले चरण में अपेक्षा से कम हुआ है मतदान 
उत्तर प्रदेश के पहले चरण में पिछले चुनाव की अपेक्षा कम मतदान हुआ है।और पार्टियां इस आकलन में है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में रोक टोक वजह रही है लेकिन आने वाले चरणों में यह गति पकड़ सकता है। लेकिन अब चुनाव प्रचार तेजी से बढ़ रहा है, तब कार्यकर्ता भी मैदान संभाल रहे हैं। पार्टियों को उम्मीद है कि आने वाली चरणों में मतदान भी बढ़ेगा और उसकी पहुंच भी।

मोदी के चहरे पर बीजेपी जीतेगा यूपी का रण 
प्रधानमंत्री मोदी हर चरण में 2 से 3 दिन तक प्रचार करेंगे। 2017 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के हर जिले में चुनाव प्रचार कर बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। और एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यूपी के रण को जीतने की तैयारी में लगी हुई है

रविदास जयंती पर लगेगा राजनेताओं का मेला 
16 दिसंबर को वाराणसी में रविदास जयंती के पावन पर्व मंदिर प्रशासन ने राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी, चरणजीत सिंह चन्नी, अरविंद केजरीवाल, प्रियंका गांधी, हरसिमरत कौर, सहित कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तमाम बड़े चेहरे 16 दिसंबर को बनारस पहुंचेंगे और संत रविदास के दर पर माथा टेक दलित वोट बैंक को साधेंगे । 

 

यूपी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म, इन दिग्गजों की किस्मत EVM में हुई कैद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर