अस्पताल से चोरी हुआ 8 महीने का बच्चा, पुलिस ने इस तरह 90 मिनट में ढूंढ़ निकाला

बच्चा वापस वापस मां ने पुलिसर्मियों को खूब दुआएं दी। यही नहीं, पुलिस के इस गुडवर्क की पूरे जिले में तारीफ हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2019 11:31 AM IST / Updated: Sep 08 2019, 07:20 PM IST

मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी में रविवार को अस्पताल से 8 महीने का बच्चा चोरी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बच्चे को डेढ़ घंटे (90 मिनट) के अंदर ढूंढ़ निकाला। बच्चा वापस वापस मां ने पुलिसर्मियों को खूब दुआएं दी। यही नहीं, पुलिस के इस गुडवर्क की पूरे जिले में तारीफ हो रही है। 

क्या है पूरा मामला
मामला घिरोर थाना क्षेत्र का है। शाहजहांपुर गांव के रहने वाले संदीप यादव ने बताया, मैं 3 दिन पहले अपने 8 महीने के बेटे आशिक को अस्पताल लेकर गया था। उसके सिर में कुछ समस्या थी। आज सुबह (रविवार) करीब पांच बजे अस्पताल के वार्ड नंबर 42 से बच्चा गायब हो गया। पत्नी की आंख खुली तो बेटा बेड पर नहीं था। यह देख हमारे पैरों तले मानों जमीन खिसक गई। अस्पताल में काफी तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 

पुलिस ने इस तरह डेढ़ घंटे में ढूंढ़ा बच्चा
संदीप ने बताया, अस्पताल के सीएमएस डॉ आरके सागर ने इसकी सूचना तुरंत एसपी को दी।
कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, कोतवाली प्रभारी ओमहरी वाजपेई भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। जिसके बाद डायल 100 की टीम ने करहल चौराहे के पास बच्चा ले जा रही एक संदिग्ध महिला को रोका। पुलिस के रोकने पर वो भागने लगी, जिसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। उसके पास मेरा बेटा आशिक था। 

बच्चे के मां-बाप ने पुलिसवालों को बताया भगवान
अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया, महिला और बच्चे को पुलिस कोतवाली लेकर आई, जहां बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे को देखते ही उसके मां बाप की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप भगवान से कम नहीं हैं। पकड़ी गई महिला अपना नाम मंजू बता रही है। वह कहां की है और बच्चे को कहां ले जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।

Share this article
click me!