अग्निपथ योजना को लेकर आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जमकर हुआ पथराव, युवाओं ने पुलिस की गाड़ियों को भी बनाया निशाना

अग्निपथ योजना को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आगरा-ग्वालियर हाईवे पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों पर भी युवाओं ने निशाना बनाया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 7:25 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन देखने को मिला रहा है। प्रदर्शनकारी युवा शुक्रवार को कई शहरों में सुबह से प्रदर्शन करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में युवाओं की भीड़ ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर बवाल कर दिया। इतना ही नहीं बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम को भी निशाना बनाया गया। इस दौरान पुलिस के वाहनों पर पथराव कियो तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

प्रदर्शन की वजह से हाइवे पर मचा अफरा-तफरी
सूचना मिलते ही आगरा ग्रामीण एसपी सत्यजीत गुप्ता सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं। इस दौरान हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आगरा-ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद पर अग्निपथ के विरोध में अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान एसओ मलपुरा की गाड़ी पर जमकर पथराव किया तो अधिकारी बाल-बाल बच गए। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर आगरा ग्रामीण एसपी सत्यजीत गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। 

Latest Videos

रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन की सूचना को लेकर प्रशासन अलर्ट
पुलिस ने बवाल कर रहे युवाओं को वहां से खदेड़ तो दिया है लेकिन स्थिति अभी भी समान्य नहीं है। तो वहीं दूसरी ओर भंडाई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन की सूचना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सेना भर्ती के लिए सालों से तैयारी कर रहे युवा अग्निपथ योजना को लेकर भड़क गए है। उन्होंने ग्राम बाद पर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया है। मौके पर थाना मलपुरा व ककूआ चौकी की पुलिस पहुंची तो युवाओं ने उनपर भी पथराव कर दिया। 

प्रदर्शनकारियों की वजह से भाड़ई स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील 
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर पथराव के बाद उग्र युवा बाद पास के भाड़ई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर की ओर रेल पथ को जाम करने के लिए चल दिए। सूचना पर एसपी ग्रामीण पूर्वी सत्यजीत गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आगरा मुंबई रेल मार्ग व इटावा बाईपास रेल मार्ग का स्टेशन भाड़ई पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। ऐसे ही प्रदर्शन की घटनाएं पूरे राज्य के अलग-अलग जगहों पर जारी है। युवाओं में अग्निपथ योजना को लेकर खासी नाराजगी देखी जा सकती है। हालात अभी भी कई सामान्य नहीं है।

'अग्निपथ' स्कीम के विरोध में बनारस में हंगामा, तोड़फोड़ और प्रदर्शन जारी

'अग्निपथ' योजना को विरोध में बलिया में फूंक दी गई ट्रेन, वाराणसी समेत अन्य जिलों में भी प्रदर्शन जारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt