कोरोना वारियर्स पर फिर हुआ हमला, हॉटस्पॉट इलाके में संदिग्धों को क्वारंटीन करने गई टीम पर पथराव

बुधवार शाम यूपी के कानपुर में फिर से मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव किया गया। हांलाकि पुलिस  मुस्तैदी  दिखाई और समय रहते भारी पुलिस बल साथ पहुंचे आलाधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 4:12 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh ). लोगों की सेवा में दिन रात लगे कोरोना वारियर्स पर हमले रुकने का नाम नही ले रहा है। कोरोना वारियर्स पर हमले जैसा घृणित कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है लेकिन इसके बावजूद भी ये हमले रुक नहीं रहे हैं। बुधवार शाम यूपी के कानपुर में फिर से मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव किया गया। हांलाकि पुलिस  मुस्तैदी  दिखाई और समय रहते भारी पुलिस बल साथ पहुंचे आलाधिकारियों ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया। 

कानपुर में हॉटस्पॉट बजरिया थाना क्षेत्र के जुगियाना में बुधवार को एक परिवार को क्वारंटीन करवाने के लिए पहुंची मेडिकल टीम को भीड़ ने खदेड़ दिया। पुलिस पर भी हमला कर पथराव किया गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और भारी संख्या में पीएसी पहुंची तो पुलिस-पीएसी पर भी पथराव हुआ । हांलाकि पुलिस ने स्थिति  नियंत्रित कर लिया। पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों पर बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया। घटना के बाद इलाके में को देखते हुए हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। 

कोरोना पीड़ित परिवार के 9 लोगों को लेने गई थी मेडिकल टीम 
बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे मेडिकल टीम पुलिस के साथ एक कोरोना पीड़ित के परिवार को 9 सदस्यों को क्वारंटीन करने के लिए लेने गई थी। टीम जैसे ही सभी को लेकर निकल ही रही थी कि भीड़ ने हंगामा कर विरोध करना शुरू कर दिया। भीड़ ने मेडिकल टीम को खदेड़ दिया। जिसके बाद पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंच स्थिति पर पाया नियंत्रण 
करीब बीस मिनट बाद भारी पुलिस और पीएसी बल पहुंचा तब आमने-सामने दोनों तरफ से पथराव हुआ। आखिर में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को दौड़ाया तब भीड़ छंटी। घटना की सूचना पर डीआईजी अनंत देव, एसपी पश्चिमी डॉ अनिल कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कल्याणपुर के मसवानपुर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि बजरिया के जुगियाना निवासी मरीज के परिवार के नौ लोग उसके संपर्क में रहे हैं। उन्हें को क्वारंटीन करने के लिए मेडिकल टीम मौके पर गई थी। 

सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश 
मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जब पूरा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है और लाखों की संख्या में कोरोना वॉरियर्स जनता की सुरक्षा और सेवा में लगे हुए हैं ऐसे में कोरोना वॉरियर्स पर हमला सीधे सीधे व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जाएगी। 

Share this article
click me!