
झांसी. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हैवानियत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाथरेस गैंगरेप के बाद से रोज दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही शर्मनाक घटना रविवार दिनदहाड़े झांसी में हुई, जहां कुछ दरिंदों ने एक 17 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
दरिंदे लड़की को बीच सड़क से खींचकर ले गए..
दरअसल, हैवानियत की यह घटना झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर हुई। जहां आधा दर्जन से अधिक युवक 11वीं की छात्रा को बीच सड़क से खींच ले गए और कॉलेज के अंदर ले जाकर बलात्कार किया।
गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो और लिए रुपए
पीड़िता हाथ-जोड़ती रही भैया छोड़-छोड़ दो लेकिन हैवान एक-एक करके अपनी हदें पार करते रहे। इतना ही नहीं लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमैल करते हुए उससे घटना स्थल पर दो हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कराया। मामला सामने आते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पीड़िता की चीख सुनकर मौके पर पहुंचा सिपाही
बताया जाता है कि जिस दौरान यह घटना हुई वहां से एक सिपाही गुजर रहा था। जब उसने लड़की के चीखने की आवाज सुनी तो वह कॉलेज के अंदर पहुंचा। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए। फिर पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।