कानपुर के फैमिली कोर्ट में सामने आया एक मामला चौंकाने वाला है। यहां महिला ने खुद की पवित्रता साबित करने के लिए अग्निपरीक्षा तक देने की बात कही है। इसी के साथ उसने कोर्ट से लाई डिटेक्टर टेस्ट की भी बात कही।
कानपुर: पारिवारिक न्यायालय के समक्ष आए एक मामले के बाद सभी लोग चौंक गए हैं। यहां पति ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए तो उसने अग्नि परीक्षा देने की दलील दे दी। इसके साथ ही महिला ने कोर्ट से लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की भी मांग की है। इस मामले में न्यायालय अगली सुनवाई 4 जून को करेगा।
पति ने लगाए गंभीर आरोप
बर्रा निवासी महिला का विवाह 10 फरवरी 2015 को हुआ था। महिला के एक पुत्र भी है। कुछ समय पूर्व ही महिला के पति द्वारा विवाह विच्छेद को लेकर पारिवारिक न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया। इस मुकदमे के बाद महिला ने गुजारा भत्ता के लिए अलग से मुकदमा दाखिल किया। पति की ओर से गुजारा भत्ता की अर्जी को खारिज करने के लिए पत्नी पर चरित्र हीनता और दांपत्य अपवित्रता का आरोप लगाया गया। जिसके बाद मामले में शनिवार को अपर न्यायालय में सुनवाई हुई।
लाई डिटेक्टर टेस्ट की महिला ने की अपील
मामले में सुनवाई के दौरान पत्नी ने प्रार्थनापत्र देते हुए अग्निपरीक्षा की बात कही। इसी के साथ खुद पर लगाए आरोपों को निराधार साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने को लेकर भी अपील की। कोर्ट को दी गई अर्जी में महिला ने कहा कि वह झूठ पकड़ने वाली मशीन के सामने कहेगी की उसने पति के अतिरिक्त किसी से भी संबंध नहीं बनाए हैं। इस पूरे मामले में फिलहाल कोर्ट की ओर से 4 जून को सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत की गई है।
कोई भी टेस्ट देने को है तैयार
महिला का साफतौर पर कहना है कि वह हर तरह से दलील देकर थक चुकी है। लेकिन वह खुद पर लग रहे इन आरोपों को बर्दाश्त नहीं कर सकती। लिहाजा जो भी टेस्ट हो उसके लिए वह तैयार है। लेकिन उसके पति की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से ही बेबुनियाद हैं। इसको साबित करने के लिए वह किसी भी परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयारी है। कोर्ट जो भी आदेश करेगा वह उसे मंजूर होगा।
एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!
स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज
नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप