डॉ. भीमराव आंबेडकर पर शोध करने वाले शोधार्थियों को मिलेगा छात्रावास और स्कॉलरशिप, CM योगी ने किया ऐलान

बीते सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर महासभा परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह ऐलान करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार डॉ. भीमराव आंबेडकर पर शोध करने वाले शोधार्थियों के रहने व उनके स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेंगे। राजधानी लखनऊ में जल्द ही एक भव्य स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र बनवाने जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 3:02 PM IST

लखनऊ: यूपी सरकार (UP Government) की ओर से जल्द ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जल्द ही एक भव्य स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र बनवाने जा रही है। बताया जा रहा है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) को समर्पित यह भव्य स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र उन छात्रों को खास तौर पर लाभ पहुंचाएगा, जो डॉ. भीमराव आंबेडकर पर शोध करते होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर महासभा परिसर में आयोजित समारोह में यह ऐलान करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार डॉ. भीमराव आंबेडकर पर शोध करने वाले शोधार्थियों (researcher student)  के रहने व उनके स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेंगे।

छात्रावास, प्रेक्षागृह के साथ शोधार्थियों को मिलेंगी अन्य सुविधाएं
उन्होंने कहा कि छात्रों को छात्रावास की सुविधा मिलने के साथ ही प्रेक्षागृह व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पुस्तकालय की सुविधा भी होगी। सीएम योगी ने कहा कि  68 लाख छात्रों की छात्रवृत्ति रोकने का काम भी पिछली सरकार में किया गया। हमारी सरकार ने 22 लाख लोगों को उनके घरों पर कब्जे दिए जा चुके हैं। पूर्व की सरकारों ने इन्हें बेदखल करने का काम किया था।

PM मोदी ने भीमराव आंबेडकर के तीर्थस्थलों को पंचतीर्थ में किया विकसित: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भीमराव आंबेडकर से जुड़े हुए पांच तीर्थ स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। बाबा साहब के प्रति यह सम्मान का भाव ही है कि पूरा देश 26 नवंबर की तिथि को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर  के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए 'संविधान दिवस' के रूप में मनाता है।

Share this article
click me!