बीएचयू में बवाल,दो छात्रावासों के छात्र आपस में भिड़े- जमकर चले ईंट पत्थर

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरुवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। अलग -अलग हॉस्टल में रहने वाले ये छात्र हिंसक हो गए और जमकर ईंट-पत्थर चलाने लगे। बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2019 6:11 AM IST

वाराणसी(Uttar Pradesh) . वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में गुरुवार देर शाम छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। अलग -अलग हॉस्टल में रहने वाले ये छात्र हिंसक हो गए और जमकर ईंट-पत्थर चलाने लगे। बाद में पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया। पुलिस को तलाशी के दौरान छतों से भारी मात्रा में पत्थरों के साथ एक तमंचा भी मिला है। 

बता दें कि कुछ माह पहले बीएचयू के बिरला हॉस्टल व लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद की आग धीरे-धीरे दोनों होस्टल्स के छात्रों के अंदर सुलग रही थी। गुरूवार को किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के तीन दर्जन से अधिक छात्र हिंसक हो गए और एक दुसरे के ऊपर पथराव करने लगे। 

Latest Videos

तीन दिन पहले एक पक्ष द्वारा तहरीर देने के बाद गहराया विवाद 
विश्विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ओपी राय ने बताया कि, तीन दिन पहले छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था। एक पक्ष ने थाने में तहरीर भी दी थी। यह बात जब दूसरे ग्रुप के छात्रों को पता चली तो माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद गुरूवार शाम छात्रों के बीच मारपीट व पथराव हुआ। सूचना पाकर पहुंची सिक्योरिटी टीम ने तत्काल छात्रों को हॉस्टल में भेजा। मौके पर तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

विश्वविद्यालय के बाहर से आकर अराजकतत्व हो गए थे विवाद में शामिल 
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि, करीब 16 ऐसे लड़कों को पकड़ा गया है जो बीएचयू में पढ़ते भी नहीं हैं। उन्होंने बताया दोनों छात्रावासों की चेकिंग की गई। इस दौरान छतों पर भारी मात्रा में पत्थर मिले और एलबीएस में एक तमंचा भी बरामद किया गया। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि, हॉस्टल के अंदर बच्चों से पूछताछ हो रही है लेकिन घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। किसी छात्र की पिटाई कैम्पस के अंदर करने को लेकर विवाद बढ़ा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले