30 दिन यूट्यूब पर की पढ़ाई और फिर नोट छापने लगा 8वीं पास युवक, डील फेल होते ही पहुंच गया जेल

यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है, जो यूट्यूब से एक महीने में नोट बनाने की कला सीखकर मार्केट में सप्लाई करता था। इतना ही नहीं पुलिस को उसके पास से हजारों की संख्या में नोट बरामद हुए है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 9:29 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामलों का खुलासा हुआ है, जिससे हर कोई दंग रह गया हो। रोजाना कोई न कोई इस प्रकार के मामले सामने आ ही जाते है। इसी बीच राज्य के गाजियाबाद जिले से हैरान कर देने वाला खबर सामने आई है। शहर की पुलिस के हाथों ऐसा युवक पकड़ में आया है, जिसके पास से हजारों की संख्या में नोट बरामद किए है। उसके पास से पुलिस को 100, 200 और 500 के नकली नोट मिले हैं। इतना ही नहीं उसने इस कला को यूट्यूब से सीखा और अप्लाई करते हुए छापे हजारों नोट।

युवक के पास से 94000 के नकली नोट किए बरामद
शहर की साहिबाबाद थाना पुलिस ने ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 94000 के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार खुशी मोहम्मद नकली नोट का काम करता था और वह आठवीं पास है। इस पर पुलिस का कहना है कि उसने 30 दिन में यूट्यूब से नकली नोट बनाने की कला सीखी और बनाए। उसके बाद वह इनकी सप्लाई करने के लिए निकला था। एसपी-2 ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह जानकारी मिली थी कि आरोपी नकली नोटों की रकम को असली नोटों से बदलने के लिए आ रहा है। 

Latest Videos

आरोपी अकेले ही इस धंधे की संभाल रहा था कमान
ज्ञानेंद्र सिंह ने आगे बताया कि डील के अनुसार खुशी मोहम्मद को 35000 रुपये के असली नोट दिए जाते और उसके बदले में वह 100000 रुपये के नकली नोट देता। लेकिन पुलिस ने उसको पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से प्रिंटर सहित नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल में किए जाना वाला अन्य सामान भी बरामद किया है। उन्होंने आगे बताया कि एक महीने से आरोपी खुशी मोहम्मद इस तरह से नकली नोट छाप कर उसे मार्केट में इस्तेमाल कर रहा था। अभियुक्त ने यूट्यूब के सहारे नकली नोट बनाना सीखा। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह इस काले धंधे में वह अकेला ही शामिल था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य जानकारी जुटा रही है।

वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर होगी सुनवाई, इन प्रकरणों पर भी होगी बहस

ज्ञानवापी मामले में कल फिर होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने दावों को पेश करते हुए कहा- महादेव की है जमीन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma