
मेरठ(उत्तर प्रदेश). यूपी के मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की हमलावरों ने ईंट से पीट—पीटकर हत्या कर दी। सरेशाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली । पुलिस हमलावरों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
मामला मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र की है। जिले के सुभारती विश्वविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात संजय गौतम अपनी बाइक से घर वापस आ रहे थे। संजय टीपीनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में परिवार समेत रहते हैं। जैसे ही संजय बागपत रोड पर पहुंचे पीछे से आए बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया।
जान बचाने का पूरा प्रयास पर असफल
मृतक संजय को जब बाइक सवार तीन लोगों ने रुकने का इशारा किया तो संजय ने अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी। हमलावरों ने संजय की बाइक को पैर से मारकर उसे बाइक समेत गिरा दिया। गिरते ही तीनो हमलावर उस पर टूट पड़े। पास पड़ी ईंटों से उसके सिर व चेहरे पर कई वार किए गए। जिससे संजय की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने संजय को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया।
किसी गहरी रंजिश का अंदेशा मान कर जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने संजय की पत्नी पूनम और बेटे रवि से भी पूछताछ की। जिन्होंने संजय की कोई भी दुश्मनी न होना बताया। संजय का बेटा रवि दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। पुलिस का मानना है की जिस निर्ममता से हत्या की गई इसके पीछे कोई गहरी रंजिश है, जिसके चलते 8-9 लोगों ने मिलकर संजय गौतम की हत्या की। संजय का यूनिवर्सिटी में किसी से कोई विवाद तो नहीं था पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है ।
सीसीटीवी में चिन्हित हुआ एक बदमाश- सूत्र
पुलिस सूत्रों की माने तो एक बदमाश को सीसीटीवी फुटेज का आधार पर चिन्हित कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि पहचाने गए बदमाश के आधार पर ये खा जा सकता है कि हत्या के तार यूनिवर्सिटी से ही जुड़े हैं। पुलिस फुटेज लेकर सुभारती यूनिवर्सिटी में भी पहचान करा रही है।
पुलिस जल्द कर सकती है मामले का खुलासा
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि घटना से संबंधित कुछ चीजें सामने आई हैं। कई अहम सुराग भी हाँथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही हमलावरों को चिन्हित कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।