सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की पीट-पीटकर हत्या, खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

 यूपी के मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की हमलावरों ने ईंट से पीट—पीटकर हत्या कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 10:05 AM IST / Updated: Sep 15 2019, 03:49 PM IST

मेरठ(उत्तर प्रदेश). यूपी के मेरठ में सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की हमलावरों ने ईंट से पीट—पीटकर हत्या कर दी। सरेशाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली । पुलिस हमलावरों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है। 

मामला मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र की है। जिले के सुभारती विश्वविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात संजय गौतम अपनी बाइक से घर वापस आ रहे थे। संजय टीपीनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में परिवार समेत रहते हैं। जैसे ही संजय बागपत रोड पर पहुंचे पीछे से आए बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। 

Latest Videos

जान बचाने का पूरा प्रयास पर असफल 
मृतक संजय को जब बाइक सवार तीन लोगों ने रुकने का इशारा किया तो संजय ने अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी। हमलावरों ने संजय की बाइक को पैर से मारकर उसे बाइक समेत गिरा दिया। गिरते ही तीनो हमलावर उस पर टूट पड़े। पास पड़ी ईंटों से उसके सिर व चेहरे पर कई वार किए गए। जिससे संजय की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। राहगीरों ने संजय को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। 

किसी गहरी रंजिश का अंदेशा मान कर जांच कर रही पुलिस 
पुलिस ने संजय की पत्नी पूनम और बेटे रवि से भी पूछताछ की। जिन्होंने संजय की कोई भी दुश्मनी न होना बताया। संजय का बेटा रवि दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। पुलिस का मानना है की जिस निर्ममता से हत्या की गई इसके पीछे कोई गहरी रंजिश है, जिसके चलते 8-9 लोगों ने मिलकर संजय गौतम की हत्या की। संजय का यूनिवर्सिटी में किसी से कोई विवाद तो नहीं था पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है । 

सीसीटीवी में चिन्हित हुआ एक बदमाश- सूत्र 
पुलिस सूत्रों की माने तो एक बदमाश को सीसीटीवी फुटेज का आधार पर चिन्हित कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि पहचाने गए बदमाश के आधार पर ये खा जा सकता है कि हत्या के तार यूनिवर्सिटी से ही जुड़े हैं। पुलिस फुटेज लेकर सुभारती यूनिवर्सिटी में भी पहचान करा रही है। 

पुलिस जल्द कर सकती है मामले का खुलासा 
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि घटना से संबंधित कुछ चीजें सामने आई हैं। कई अहम सुराग भी हाँथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही हमलावरों को चिन्हित कर घटना का खुलासा किया जाएगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल