वित्त मंत्री सीतारमण ने नहीं की अर्थशास्त्र की पढ़ाई, मंदी में उनका कोई कसूर नहीं : सुब्रमण्यम

Published : Sep 14, 2019, 05:52 PM ISTUpdated : Sep 14, 2019, 07:03 PM IST
वित्त मंत्री सीतारमण ने नहीं की अर्थशास्त्र की पढ़ाई, मंदी में उनका कोई कसूर नहीं : सुब्रमण्यम

सार

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के सवाल पर सुब्रमण्यम ने कहा, केंद्र सरकार के निशाने पर कई कांग्रेसी हैं। सोनिया गांधी, शशि थरूर और हुड्डा अभी जमानत पर हैं। सबसे पहले सोनिया गांधी को जेल भेजा जाना चाहिए।

अयोध्या (उत्तर प्रदेश). शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, मस्जिद कहीं भी बन सकती है, नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। लेकिन राम की पूजा रामजन्मभूमि पर ही हो सकती है। ये अहसास मुसलमानों को सुप्रीम कोर्ट में केस हारने के बाद होगा।  बता दें, सुब्रमण्यम स्वामी अपना 80वां जन्मदिवस मनाने अयोध्या पहुंचे हैं। रविवार यानी 15 सितंबर को उनका जन्मदिन है।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा, केंद्र सरकार के निशाने पर कई कांग्रेसी हैं। सोनिया गांधी, शशि थरूर और हुड्डा अभी जमानत पर हैं। सबसे पहले सोनिया गांधी को जेल भेजा जाना चाहिए। 

देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था पर उन्होंने कहा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गुंगे थे, एक अनपढ़ महिला के सामने सिर झुकाते थे। इसलिए उनके ज्ञान का कोई मतलब नहीं है। जबकि निर्मला सीतारमन ने कभी अर्थशास्त्र की पढ़ाई ही नहीं की, इसलिए मंदी में उनका कोई कसूर नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू