मेरठ के स्कूल-कॉलेज में अचानक ही घोषित किया गया अवकाश, जानिए क्या है वजह

यूपी के मेरठ जिले में कांवड़ यात्रा पर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सावन के पावन महीने में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों को 19 जुलाई से 27 जुलाई तक का अवकाश घोषित कर दिया है। इसकी जानकारी शहर के विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताई गई है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में श्रावण के पावन महीने में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। सावन महीने पर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा जारी है, इसी को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलजों में मंगलवार 19 जुलाई से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। अवकाश को लेकर मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे।

सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद
27 जुलाई तक सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे। इस आदेश का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिए गए है। प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक  (डीआईओएस), बीएसए की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Latest Videos

छात्रों को हो रही थी परेशानी
कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सावन के पहले सोमवार होने की वजह से मेरठ के शिवालयों में काफी संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाने और दर्शन के लिए पहुंचे थे। ऐसे में किसी को कोई परेशानी ने हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर उपस्थित रही। इतना ही नहीं मंदिर प्रशासन द्वारा भी समिति गठित की गई थी ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। राज्य समेत पूरे देश में कावंड़ यात्रा के लिए भारी संख्या में जा रहे है क्योंकि कोराना काल के दो साल बाद यात्रा हो पा रही है।  

आजमगढ़: प्यार का दुश्मन बना जमाना, इस डर से ससुराल छोड़ने को मजबूर हो रही मुस्लिम से हिंदू बनी मोमिन

यूपी के युवक पर आया रशियन लड़की का दिल, सरहदों की दीवार तोड़ लाल जोड़े में रचाने पहुंची शादी

वाराणसी के फर्जी मदरसों पर कसी जाएगी नकेल, सर्वे के बाद लिया जाएगा बड़ा कदम

मदरसा शिक्षक भर्ती में भाई-भतीजावाद की प्रक्रिया होगी खत्म, यूपी सरकार टीईटी की तर्ज पर एमटीईटी को करेगी लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल