Ground Report:बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को नहीं सताएगी गर्मी,मंदिर प्रशासन ने की खास व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के काशी नगरी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर प्रशासन ने खास इंतजाम कराए है। ताकि भक्तों को चिलचिलाती धूप से बचाया जा सके। क्योंकि वाराणसी में गर्मी समय से पहले ही सितम ढाने लगी है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 6, 2022 3:59 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
बाबा विश्वनाथ धाम में मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में गर्मी और मंदिर परिसर में लगे पत्थरों की तपन से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए है। यह इंतजाम मंदिर प्रशासन को इसलिए करना‌ पड़ा क्योंकि वाराणसी में गर्मी वक्त से पहले ही सितम ढाने लगी है। वाराणसी का पारा 40 डिग्री के भी पार जा चुका है। आलम यह हो गया था कि दिन चढ़ते ही बाबा विश्वनाथ धाम में लगे पत्थर आग फेकने लग रहे थें।

विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में श्रद्धालुओं को पत्थर की तपन से बचने के लिए दौड़ लगाते देखा गया। श्रद्धालुओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंदिर प्रशासन ने पत्थरों पर टाट पट्टी और ऊपर से छांव के लिए शेड की व्यवस्था करा दी। जिससे बाबा दरबार में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है। 

Latest Videos

भक्तों की समस्या को मंदिर प्रशासन ने लिया संज्ञान
बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में शिव भक्तों को दोपहर होते ही गर्मी का सितम आसमान के साथ-साथ परिसर में लगे फर्श से भी सताने लगा था। तस्वीरे मीडिया के मध्यम से जब सामने आई तो मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के इस समस्या को तुरंत संज्ञान में लेते हुए शिव भक्तों के लिए पेय जल और परिसर की फर्श पर टाट पट्टी और ऊपर से शेड की व्यवस्था करा दी गयी हैं। जिसे बाबा के दर्शन करने आने वाले शिवभक्तों को राहत मिल रही हैं। 

मंदिर प्रशासन के व्यवस्था देख शिव भक्त हुए गदगद 
काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे पर आज अलग ही प्रसन्नता देखने को मिली। शिवभक्त आज कतार बंद होकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइनों में लगे थे। प्रसन्न होने की वजह थी, धूप से मिल रही राहत। मंदिर प्रशासन ने सूर्य की गर्मी से बचाने के लिए शिव भक्तों के लिए शेड तो वहीं पत्थर की तपन से बचाने के लिए टाट पट्टी लगवाई थी। दर्शन करने पहुंचे वाराणसी के ही अभिषेक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले तक शिव भक्तों को धूप होते ही परिसर में दौड़ते भागते देखा जा रहा था क्योंकि धूप की वजह से पत्थर जलने लग रहा था। लेकिन आज मंदिर प्रशासन की व्यवस्था शिवभक्तों के लिए बहुत ही उत्तम है और मन बहुत प्रसन्न हुए हुआ ऐसी व्यवस्था देखकर। वहीं दिल्ली से आए एक परिवार ने कहा कि पहली बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए हम लोग भगवान शिव का दरबार बहुत ही अद्भुत है। साथ ही साथ मंदिर परिसर में धूप से बचने के लिए ये व्यवस्था बहुत ही उत्तम है। 

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

चुनाव के बाद सरकार सब भूली, किसान आंदोलन के लिए रहें तैयार: राकेश टिकैट

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर