कोरोना के संदिग्ध मरीज ने आइसोलेशन वार्ड में किया सुसाइड, लॉक डाउन में दिल्ली से आया था घर

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मीडिया से कहा कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण थे। अभी उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की जांच जारी है। दावा किया कि लापरवाही बरतने के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी।  
 

Ankur Shukla | Published : Apr 2, 2020 1:17 PM IST

शामली (Uttar Pradesh)। लॉक डाउन के दौरान दिल्ली से घर आए युवक को सांस लेने की दिक्कत होने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए चिकित्सकों ने उसे 31 मार्च को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया और उसका सैंपल जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लेकिन, अभी रिपोर्ट नहीं आई कि आज उसके वार्ड में ही सुसाइड करने की जानकारी परिवार वालों को मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। परिवार के लोग लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, डीएम ने दावा किया कि, लापरवाही बरतने के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी।  

यह है पूरा मामला
कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला के मजरा नानूपुरा निवासी युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही। परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती कराया। उसका सैंपल जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लेकिन, अभी रिपोर्ट नहीं आई। वहीं आज सुबह उसके वार्ड में ही सुसाइड करने की जानकारी होने पर सीएमओ संजय भटनागर ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Latest Videos

लॉक डाउन के दौरान दिल्ली से आया था घर
मृतक के भाई ने कहा कि मेरे भाई को कुछ नहीं हुआ था। उसे केवल सांस लेने में दिक्कत थी। जिसकी आज मौत हो चुकी है। वहीं, ग्राम प्रधान ने कहा कि हम लोगों ने कोरोना वायरस को लेकर गांव में ऐलान कराया था कि किसी को इस तरीके के लक्षण दिखते हैं तो ग्राम प्रधान व सचिव को सूचना दे सकता है। मृतक हाल ही में दिल्ली से आया था अपने परिवार वालों को शामली जिला हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी देकर वहां चला गया था। आज हमें मौत की सूचना मिली है। 

डीएम ने कही ये बातें
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मीडिया से कहा कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण थे। अभी उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की जांच जारी है। दावा किया कि लापरवाही बरतने के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल