एसएसपी के सस्पेंड के बाद गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े बैंक से बदमाशों ने की 12 लाख की लूट

Published : Apr 02, 2022, 03:51 PM IST
एसएसपी के सस्पेंड के बाद गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े बैंक से बदमाशों ने की 12 लाख की लूट

सार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर स्थित पीएनबी में घुसकर बैंक के कैशियर से 12लाख रुपए की लूट। हथियारों के बल पर बदमाशों ने बैंक के भीतर की लूट। बैंक पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। 25 लाख रुपए की लूट की घटना के बाद दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट से मचा जिला पुलिस में हड़कंप। कप्तान के सस्पेंशन के बाद की यह पहली बड़ी वारदात।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में एसएसपी पवन कुमार के निलंबित होने के बाद शहर में एक बार फिर लूट का मामला सामने आया है। जिले के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियार के बल से बैंक के कैशियर से 12 लाख रुपए लूट लिए। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान बैंक पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नही था। गाजियाबाद में इससे पहले भी लूट हो चुकी है। एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ कि बदमाशों ने दोबारा घटना को अंजाम दे दिया। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

28 मार्च के बाद दोबारा शहर में हुई बड़ी वारदात
जिले के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर बैंक के कैशियर से 12लाख रुपए लूट लिए। हथियारों के बल पर बदमाशों ने बैंक के भीतर लूट को अंजाम दिया। इस समय बैंक पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। 28 मार्च को गाजियाबाद के मसूरी में भी 25 लाख की लूट हुई थी। इस घटना के बाद दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट से शहर की पुलिस में हड़कंप मचा है। एसएसपी पवन कुमार के सस्पेंशन के बाद यह पहली बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है।  

25 लाख रुपये की लूट से जिला पुलिस प्रशासन कटघरे में हुआ खड़ा
बता दें कि हाल ही में 28 मार्च यानी सोमवार को दिनदहाड़े 25 लाख रुपये की लूट से गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था। एक हफ्ता भी नहीं हुआ शहर में दिनदहाड़े लूट का दूसरा मामला आ गया। दरअसल 25 लाख रुपये लोहियानगर निवासी अभिषेक जैन का डासना में अरिहंत सर्विस सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है। सोमवार यानी 28 मार्च की दोपहर करीब सवा दो बजे पेट्रोल पंप कर्मी पप्पू कुमार कामत व सन्नी शुक्ला बैग में 25 लाख रुपये लेकर बुलेट बाइक से गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। पप्पू बाइक चला रहे थे जबकि सन्नी पीछे बैग लेकर बैठे थे। और उनसे 25 लाख से भरा हुआ बैग बदमाश लेकर फरार हो गए थे। 

लापरवाही और अपराध में विफलता की वजह से किया गया निलंबित
आपको बता दे कि गाजियाबाद जिले के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर गंभीर आरोपों के बाद यह एक्शन लिया गया है। पवन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अपराध को नियंत्रित करने में विफलता की वजह से पद से हटाया गया है। पवन कुमार 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। साल 2021 अगस्त में मुरादाबाद से गाजियाबाद आए थे। गाजियाबाद जिले में अपराध पर नियंत्रण न हो पाने के कारण एसएसपी को निलंबित किया गया है। जिले में आए दिन चोरी, डकैती, लूट और सड़कों पर दिनदहाड़े महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं। दुकानों से चोरी की घटनाओं ने भी व्यापारियों को डरा दिया है। और एक बार फिर उनके निलंबित होने के बाद बैंक में 12 लाख की चोरी हो गई। 

नवरात्रि पर फिर एक्टिव हुआ 'एंटी रोमियो स्क्वॉड', महिला सुरक्षा पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

वाराणसी में गंगा नदी में उतराता मिला युवक और युवती का शव, एक दूसरे का पकड़ रखा था हाथ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा