एसएसपी के सस्पेंड के बाद गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े बैंक से बदमाशों ने की 12 लाख की लूट

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर स्थित पीएनबी में घुसकर बैंक के कैशियर से 12लाख रुपए की लूट। हथियारों के बल पर बदमाशों ने बैंक के भीतर की लूट। बैंक पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। 25 लाख रुपए की लूट की घटना के बाद दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट से मचा जिला पुलिस में हड़कंप। कप्तान के सस्पेंशन के बाद की यह पहली बड़ी वारदात।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में एसएसपी पवन कुमार के निलंबित होने के बाद शहर में एक बार फिर लूट का मामला सामने आया है। जिले के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियार के बल से बैंक के कैशियर से 12 लाख रुपए लूट लिए। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान बैंक पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नही था। गाजियाबाद में इससे पहले भी लूट हो चुकी है। एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ कि बदमाशों ने दोबारा घटना को अंजाम दे दिया। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

28 मार्च के बाद दोबारा शहर में हुई बड़ी वारदात
जिले के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुसकर बैंक के कैशियर से 12लाख रुपए लूट लिए। हथियारों के बल पर बदमाशों ने बैंक के भीतर लूट को अंजाम दिया। इस समय बैंक पर कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। 28 मार्च को गाजियाबाद के मसूरी में भी 25 लाख की लूट हुई थी। इस घटना के बाद दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट से शहर की पुलिस में हड़कंप मचा है। एसएसपी पवन कुमार के सस्पेंशन के बाद यह पहली बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है।  

Latest Videos

25 लाख रुपये की लूट से जिला पुलिस प्रशासन कटघरे में हुआ खड़ा
बता दें कि हाल ही में 28 मार्च यानी सोमवार को दिनदहाड़े 25 लाख रुपये की लूट से गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था। एक हफ्ता भी नहीं हुआ शहर में दिनदहाड़े लूट का दूसरा मामला आ गया। दरअसल 25 लाख रुपये लोहियानगर निवासी अभिषेक जैन का डासना में अरिहंत सर्विस सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है। सोमवार यानी 28 मार्च की दोपहर करीब सवा दो बजे पेट्रोल पंप कर्मी पप्पू कुमार कामत व सन्नी शुक्ला बैग में 25 लाख रुपये लेकर बुलेट बाइक से गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। पप्पू बाइक चला रहे थे जबकि सन्नी पीछे बैग लेकर बैठे थे। और उनसे 25 लाख से भरा हुआ बैग बदमाश लेकर फरार हो गए थे। 

लापरवाही और अपराध में विफलता की वजह से किया गया निलंबित
आपको बता दे कि गाजियाबाद जिले के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर गंभीर आरोपों के बाद यह एक्शन लिया गया है। पवन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अपराध को नियंत्रित करने में विफलता की वजह से पद से हटाया गया है। पवन कुमार 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। साल 2021 अगस्त में मुरादाबाद से गाजियाबाद आए थे। गाजियाबाद जिले में अपराध पर नियंत्रण न हो पाने के कारण एसएसपी को निलंबित किया गया है। जिले में आए दिन चोरी, डकैती, लूट और सड़कों पर दिनदहाड़े महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं। दुकानों से चोरी की घटनाओं ने भी व्यापारियों को डरा दिया है। और एक बार फिर उनके निलंबित होने के बाद बैंक में 12 लाख की चोरी हो गई। 

नवरात्रि पर फिर एक्टिव हुआ 'एंटी रोमियो स्क्वॉड', महिला सुरक्षा पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

वाराणसी में गंगा नदी में उतराता मिला युवक और युवती का शव, एक दूसरे का पकड़ रखा था हाथ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh