हाउस अरेस्ट किए गए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, ज्ञानवापी पहुंचकर शिवलिंग की पूजा का किया था ऐलान

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा का ऐलान करने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके द्वारा 4 जून को शिवलिंग की पूजा का ऐलान बीतों दिनों किया गया था। 
 

वाराणसी: पुलिस ने स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके द्वारा संतों के साथ ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग पर जलाभिषेक का ऐलान किया गया था। यह जलाभिषेक का कार्यक्रम 4 जून यानी की आज होना है। हालांकि इससे पहले ही पुलिस उनके घर पर पहुंची और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। 

विद्यामठ के बाहर पुलिस तैनात 
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की पूजा अर्चना को लेकर लगातार मांग की जा रही है। इसको लेकर कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई निर्णय न आने पर बीते दिनों संतों ने बड़ा ऐलान किया था। संतों की ओर से कहा गया था कि वह 4 जून को पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। इस ऐलान के बाद से पुलिस और प्रशासन भी एलर्ट मोड पर आ गए थे। शनिवार चार जून को पुलिस ने नियत तारीख पर सुबह ही स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद को हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान विद्यामठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती देखी गई। भेलूपुर थाना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आई। 

Latest Videos

स्वामी की ओर से किया गया था बड़ा दावा
ज्ञात हो कि जब संत की ओर से जलाभिषेक को लेकर किए गए ऐलान के बाद उनसे सवाल किया गया कि मामला अभी अदालत में हैं ऐसे में पूजन कैसे संभव होगा? तब उनके द्वारा कहा गया कि धार्मिक मामलों में शंकराचार्य का आदेश सर्वोपरि है। उनके आदेश का पालन होगा। शनिवार को कब और कैसे मस्जिद परिसर में प्रवेश करेंगे इसको लेकर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि इसे गोपनीय रखा गया है। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्टर कर लिया। इसी के साथ उनके घर औऱ आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। 

ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग का 4 जून को होगा जलाभिषेक, संतों ने किया बड़ा ऐलान

ज्ञानवापी मामलें में काशी के संतों ने किया बड़ा ऐलान, हरिद्वार के विशाल बैठक के बाद इस मुद्दे पर होगा फैसला

ज्ञानवापी का सीलबंद सबूत वापस लेने से जिला जज ने किया इनकार, जानिए आखिर क्यों पहुंची थी वादी महिलाएं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM