लड़की के घरवाले विदेशी दूल्हे से नहीं कराना चाहते थे शादी, बेटी से कह दी थे ये बात

सात समंदर पार स्वीडन में रहने वाले एक युवक ने यूपी के कानपुर की लड़की से शादी की। विदेशी दूल्हे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। विदेशी दूल्हे ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर मांग में सिंदूर भरा और सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया।

कानपुर (Uttar Pradesh). सात समंदर पार स्वीडन में रहने वाले एक युवक ने यूपी के कानपुर की लड़की से शादी की। विदेशी दूल्हे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। विदेशी दूल्हे ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर मांग में सिंदूर भरा और सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया।

जब लड़की ने घर पर रखा विदेशी लड़के से शादी का प्रस्ताव  
बर्रा थाना क्षेत्र स्थित गुजंन विहार में रहने वाले बलराम द्धिवेदी फर्टिलाइजर कंपनी में प्राइवेट जॉब करते हैं। इनके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी प्रीति स्वीडन में एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है। प्रीती ने बताया, जहां मैं काम करती हूं, वहां काम करने वाले सहकर्मी एडविन से मेरी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। जब मैंने अपनी फैमिली से एडविन से शादी करने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। माता-पिता नौकरी छोड़कर वापस इंडिया आने का दबाव बनाने लगे। जबकि एडविन की फैमिली प्रीति से शादी के लिए तैयार थी। 

Latest Videos

लड़की ने विदेशी दूल्हे के लिए फैमिली को ऐसे किया राजी 
एडविन की फैमिली ने प्रीती के पैरेंट्स से बात की और उन्हे भरोसा दिलाया कि वो उनकी बेटी को खुश रखेंगे। इसके बाद लड़की की फैमिली इस शादी के लिए तैयार हो गई। एडविन और प्रीति ने पहले स्वीडन में कोर्ट मैरिज की, इसके बाद वो इंडिया आ गए। कानपुर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...