
वाराणसी (Uttar Pradesh) । बाबतपुर में सफाई कर्मी को एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे सफाई कर्मियों ने सड़क को जाम कर दिया। उन्होंने शव को वहां से उठाने से मना कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 फरवरी वाराणसी आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए ये सफाई कर्मचारी भी जा रहा था।
हादसे के बाद कार सवार फरार
शहर के प्रसादपुर के रहने वाले राजाराम (40) बाबतपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में सफाई के लिए लगे हुए हैं। शाम को बाबतपुर स्थित केजे इंटरनेशनल होटल और संजय मोटल्स के बीच में कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार सवार मौके से फरार हो गया। कार बनारस की ओर से आ रही थी।
सफाई कर्मचारी कर रहे ये मांग
हादसे में सफाई कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद साथी सफाई कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिए। मौके पर फूलपुर एसओ सनवर और अली बाबतपुर चौकी इंचार्ज अरविंद यादव भी पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद हैं और लोगों को शांत कर रहा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।