टीचर ने बच्चे को ऐसा क्या फटकारा, जो स्कूल जाकर मां फूट-फूटकर रोने लगी

टीचर ने कहा- पेरेंट्स से कर दूंगी शिकायत, सहम कर बच्चों ने उठा लिया यह कदम। कानपुर के वीरेंद्र स्वरुप स्कूल का मामला। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 8:00 AM IST / Updated: Aug 08 2019, 10:22 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा पांच के छह बच्चों को टीचर ने फटकार दिया। साथ ही यह भी कहा कि, पैरेंट्स से शिकायत की जाएगी। इससे डरे सहमे बच्चों ने खौफनाक प्लान बना डाला। छुट्टी होने पर घर जाने के बजाए सभी बच्चों ने घर न जाने की ठान ली और स्कूल से पैदल ही निकल गए। वहीं बच्चे जब घर नहीं पहुंचे परिजन चिंतित हो उठे। स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। तीन घंटे बाद पता चला कि, सभी बच्चे यशोदा नगर में खड़े हैं। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन व परिजनों ने राहत की सांस ली।

पेरेंट्स से शिकायत के डर से स्कूल से भागे बच्चे

Latest Videos

किदवई नगर स्थित एन ब्लॉक में विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर स्कूल है। 5 वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र सक्षम श्रीवास्तव, श्रेया शर्मा, सात्विक पांडेय, अनुषा मेघा वर्मा, विहान सिंह, विदुषी सभी आपस में दोस्त है। बुधवार को क्लास टीचर मिसेस जोसेफ क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थीं। इसी दौरान यह बच्चे आपस में एक दूसरे को लेटर दे रहे थे। ये लेटर जब टीचर के हाथ लग गया तो उन्होंने ने इन बच्चों की शिकायत पैरेंट्स से करने को कहा। बच्चे इस बात से डरे सहमे थे,जिसके चलते सभी बच्चों ने छुट्टी के बाद घर नहीं जाने का प्लान बनाया। स्कूल की छुट्टी दोपहर 2 बजे होती है और यह सभी बच्चे स्कूल की वैन से घर जाते थे। 


तीन घंट तक रहा स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा 

स्कूल में लगे सीसीटीवी में बच्चे 01:55 बजे स्कूल के गेट से निकलते हुए दिख रहे थे। लेकिन बच्चे वैन वाले की तरफ नहीं जाकर पैदल ही चले गए। जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन स्कूल पहुंच गए। परिजनों को जानकारी हुई की बच्चे स्कूल से जा चुके हैं। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। स्कूल से 6 बच्चे एक साथ लापता होने की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई। 

पंचर की दुकान की पास खड़ मिले बच्चे

यशोदा नगर से गुजर रहे रामेंद्र अवस्थी ने देखा कि विरेंद्र स्वरूप स्कूल की यूनिफार्म पहने हुए एक साथ 6 बच्चे खड़े हैं। दरअसल, रामेंद्र अवस्थी का बेटा भी इसी स्कूल में पढ़ता है। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि स्कूल की छुट्टी के बाद 6 बच्चे घर नहीं पहुंचे है और मिसिंग है। बच्चों को देखते ही वो उनके पास पहुंचे और एक बच्चे से उसके पिता का मोबाईल नंबर लिया और उसके पिता को बताया कि सभी बच्चे यशोदा नगर के हरे रामा गेस्ट हाउॅस के पास पंचर की दुकान की पास खड़े हैं। सूचना मिलते ही पैरेंट्स और पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गए।

स्कूल की प्रिंसीपल प्रीति पोद्दार के मुताबिक, "बच्चे आपस में कुछ लेटर डिस्ट्रीब्यूट कर रहे थे। इसकी शिकायत क्लास टीचर ने मुझसे भी की थी। मैंने टीचर से कहा था कि बच्चों की नोट बुक में शिकायत लिख दें। जब ये अगली बार इस तरह का काम करेंगे तो इनके पैरेंट्स को बुलाकर शिकायत की जाएगी।" फिलहाल,सभी बच्चे सकुशल मिल गए है और उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।     
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?