
कासगंज(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनामिका शुक्ला जिले के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही थी। बताया जा रहा है उसने पिछले 13 महीनों में तकरीबन 1 करोड़ वेतन उठाया था। bsa की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करवा दी गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तैनात स्टाफ का डाटा बेस तैयार करने के दौरान एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया। एक ही नाम व उसी डाक्यूमेंट के साथ एक शिक्षिका का नाम सूबे के अलग अलग जिलों में स्थित तकरीबन 25 कस्तूरबा विद्यालयों में है। जिसके बाद विभाग में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी संबंधित जिलों को देकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया। उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका की तलाश की गई तो कासगंज के एक कस्तूरबा विद्यालय में यह शिक्षिका पाई गई। एक दिन पूर्व शुक्रवार को बीएसए ने शिक्षिका के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया था।
इस्तीफा देने आई थी शिक्षिका
बीएसए कासगंज ने शिक्षिका के व्हाट्सएप पर एक नोटिस भेजा था। शुक्रवार की शाम शिक्षिका ने इस नोटिस को देखा तो शनिवार सुबह को वो अपना इस्तीफा देने बीएसए दफ्तर के बाहर पहुंची। अपने साथ आए एक युवक के माध्यम से उसने इस्तीफे की प्रति बीएसए को भेजी। जब बीएसए ने युवक से शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि अनामिका शुक्ला बाहर सड़क पर खड़ी हैं। इस पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने सोरों पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्यालय के स्टाफ के माध्यम से घेराबंदी कर ली।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीएसए के सूचना देते ही पुलिस ने तुरंत आकर शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस शिक्षिका को सोरों कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।