पुलिस की जाल में फंसी एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाने वाली शिक्षिका , 13 महीने में लिया था 1 करोड़ का वेतन

उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनामिका शुक्ला जिले के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही थी

कासगंज(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला को कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनामिका शुक्ला जिले के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में विज्ञान की शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही थी। बताया जा रहा है उसने पिछले 13 महीनों में तकरीबन 1 करोड़ वेतन उठाया था। bsa की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करवा दी गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तैनात स्टाफ का डाटा बेस तैयार करने के दौरान एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया। एक ही नाम व उसी डाक्यूमेंट के साथ एक शिक्षिका का नाम सूबे के अलग अलग जिलों में स्थित तकरीबन 25 कस्तूरबा विद्यालयों में है। जिसके बाद विभाग में हडकम्प मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी संबंधित जिलों को देकर तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया। उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर जिले में अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका की तलाश की गई तो कासगंज के एक कस्तूरबा विद्यालय में यह शिक्षिका पाई गई। एक दिन पूर्व शुक्रवार को बीएसए ने शिक्षिका के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया था। 

Latest Videos

इस्तीफा देने आई थी शिक्षिका 
बीएसए कासगंज ने शिक्षिका के व्हाट्सएप पर एक नोटिस भेजा था। शुक्रवार की शाम शिक्षिका ने इस नोटिस को देखा तो शनिवार सुबह को वो अपना इस्तीफा देने बीएसए दफ्तर के बाहर पहुंची। अपने साथ आए एक युवक के माध्यम से उसने इस्तीफे की प्रति बीएसए को भेजी। जब बीएसए ने युवक से शिक्षिका के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि अनामिका शुक्ला बाहर सड़क पर खड़ी हैं। इस पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने सोरों पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्यालय के स्टाफ के माध्यम से घेराबंदी कर ली। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 
बीएसए के सूचना देते ही पुलिस ने तुरंत आकर शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस शिक्षिका को सोरों कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएसए ने शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath