खेल-खेल में फांसी के फंदे पर झूला किशोर, डर से भाग खड़े हुए दोस्त, ऐसे हुई जानकारी

मां-पिता ने कहा जब बेटा फंदे पर झूला तो साथी बच्चे डर के मारे भाग गए। अगर वे उसी समय सूचित कर देते तो बेटे की जान बच सकती थी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 4:00 AM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। खेल-खेल में फांसी लगने से किशोर की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद डरे सहमे साथी बच्चे भाग खड़े हुए। घर के गलियारे में बेटे के शव को इस हाल में देख मां चीख उठी। वहीं, जानकारी होने पर पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढाब रामचंदीपुर गांव की है।

बच्चों से कहा, मैं फांसी लगा रहा हूं
रामचंदीपुर के नखवापुरा गांव निवासी मुनीब निषाद का छोटा पुत्र नित्यानंद निषाद कक्षा पांच में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार वह दोस्तों के साथ अपने ही घर में खेल रहा था। गलियारे सीढ़ी के छत से लगी खूंटी में रस्सी बांधकर नीचे कुर्सी पर खड़ा हो गया। बच्चों के मुताबिक गले में रस्सी का फंदा बनाकर डाल लिया। वह मौके पर मौजूद साथी बच्चों से कहने लगा कि देखों मैं फांसी लगा रहा हूं। इसी दौरान लापरवाही से उसके पैर से कुर्सी खिसककर गिर गई और वह फंदे पर झूल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Latest Videos

डर के मारे भाग खड़े हुए दोस्त
पिता मुनीब निषाद व मां का रो-रोकर बुरा हाल। उन्होंने बताया कि जब उनका बेटा फंदे पर झूला तो साथी बच्चे डर के मारे भाग गए। अगर वे उसी समय सूचित कर देते तो बेटे की जान बच सकती थी।

दुकान पर हाथ बंटाता था नित्यानंद
मुनीब निषाद के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इसमें एक पुत्री की शादी पहले ही हो चुकी है। उनका बड़ा पुत्र गोलू निषाद (15) अभी पढ़ाई कर रहा है। मुनीब ने कुछ दिनों तक विदेश में नौकरी किया और अब घर पर ही जनरल स्टोर की दुकान कर परिवार चलाते हैं। मुनीब ने बताया कि नित्यानंद दुकान के काम में हाथ बंटाता था।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल