गंगोत्री हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर दर्घटनाग्रस्त, ITBP के जवानों ने चलाया रेस्क्यू अभियान

गंगोत्री राजमार्ग पर कोपांग के पास यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे, जिनमें से दो तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। वाहन हादसे की सूचना पर 35 वीं वाहिनी आईटीबीपी ने रेस्क्यू अभियान चलाया। 

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में सड़क हादसा में यात्रियों से भरी टेंपो खाई में जा गिरी। यह हादसा गंगोत्री राजमार्ग पर कोपांग के पास एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में चालक समेत 15 लोग सवार थे, जिनमें से दो तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पर 35वीं वाहिनी आईटीबीपी व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को उपचार के लिए हर्षिल अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा रविवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ है।

सड़क हादसे में इतने लोगों हुए घायल
जानकारी के अनुसार गंगोत्री राजमार्ग पर कोपांग के पास रविवार की रात करीब डेढ़ बजे टेंपो ट्रैवलर संख्या UK07PA-4832 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिनमें से दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हर्षिल एसओ दिलमोहन सिंह ने बताया कि वाहन हादसे में अलका बोटे (45) निवासी औरंगाबाद व माधवन की मौके पर मौत हो गई। जबकि अरनभ महर्षि, साक्षी सिन्धे, अर्चना सिंधे, अनया महाजन, अनुप्रिया महर्षि, उमा पाटिल, सही पवार, सुभाष सिंह राणा निवासी मानपुर, डॉ वेंकेटेश, वर्षिता पाटिल, आमरा बोटे, रजनीश सेठी व जितेंद्र सिंह निवासी प्रेमनगर देहरादून घायल हुए हैं।

Latest Videos

औरंगाबाद के थे ज्यादातर घायल हुए यात्री  
गंगोत्री राजमार्ग पर कोपांग के पास हुए हादसे के बाद वहां पर तैनात 35वीं वाहिनी आईटीबीपी ने देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को आर्मी हर्षिल अस्पताल में भर्ती कराया। तो वहीं दूसरी ओर कुछ यात्रियों को हर्षिल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार ज्यादातर यात्री औरंगाबाद के हैं। ये सभी यात्री टेंपो ट्रैवलर्स पर गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे थे। टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर ने बताया कि वाहन में ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। 

बेटे की शराब की लत छुड़वाने के लिए पिता ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

बीच सड़क पर सामने आया एमबीए छात्रा का हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए किस बात को लेकर हुआ हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी