अलीगढ़: CAA विरोध के बीच धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ दागे आंसू गैस के गोले

यूपी के अलीगढ़ में रविवार को 2 जगह नागरिकता कानून के प्रदर्शन के दौरान उपद्रव हुआ। ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा।

अलीगढ़ (Uttar Pradesh).  यूपी के अलीगढ़ में रविवार को 2 जगह नागरिकता कानून के प्रदर्शन के दौरान उपद्रव हुआ। ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। यही नहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस की मानें तो एएमयू की कुछ लड़कियों ककी तरफ से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद हुआ बवाल 
जानकारी के मुताबिक, तुर्कमान गेट के पास प्रदर्शनकारी युवकों ने एक धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। पत्थराव के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर आ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थराव किया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Latest Videos

बवाल के पीछे एएमयू की लड़कियों का हाथ
बवाल के बाद देहलीगेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा, सब शांतिपूर्ण चल रहा था, इस बीच एएमयू की लड़कियों की तरफ से माहौल खराब करने की कोशिश की गई। लोग सड़क पर बाहर निकलने लगे और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल