
प्रतापगढ़ ( Uttar Pradesh) । मैजिक गाड़ी से उड़ रही धूल से आपा खोए बाइक सवारों लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे मैजिक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गोली से घायल हो गए। एसपी सहित सभी अफसर मौके पर पहुंच गए। मामला दो वर्गों के होने के कारण तनाव न फैलने पाए के लिए कई थानों की फोर्स और पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है।
यह है पूरा मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेख टेउंगा निवासी अनिल उर्फ बबलू सरोज (40) मैजिक लेकर घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक रास्ते में पीछे से बाइक से आ रहे नरवा निवासी शाहरुख ने मैजिक से उड़ रही धूल को देखते हुए मैजिक हटाने को कहा, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
शाहरुख ने फोन कर दो बाइक से अपने कई साथियों को बुला लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बबलू के सीने में गोली लगी, जबकि प्रदीप सरोज (30) के हाथ, रितेश सरोज (24) की जांघ और रवि के हाथ में गोली लग गई। चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां बबलू को मृत घोषित कर डॉक्टरों ने घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया।
गांव में फोर्स तैनात
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपियों के घर दबिश देने लगी। सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिसवालों ने पकड़ लिया है लेकिन, पुलिस इससे इनकार कर रही है। मामला दो संवेदनशील पक्षों से जुड़ा होने की वजह से इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।