गाड़ी से धूल उड़ी तो बाइक सवार ने गोली मार की हत्या

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपियों के घर दबिश देने लगी। सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिसवालों ने पकड़ लिया है लेकिन, पुलिस इससे इनकार कर रही है। मामला दो संवेदनशील पक्षों से जुड़ा होने की वजह से इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई।

प्रतापगढ़ ( Uttar Pradesh) । मैजिक गाड़ी से उड़ रही धूल से आपा खोए बाइक सवारों लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे मैजिक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गोली से घायल हो गए। एसपी सहित सभी अफसर मौके पर पहुंच गए। मामला दो वर्गों के होने के कारण तनाव न फैलने पाए के लिए कई थानों की फोर्स और पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है।

यह है पूरा मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेख टेउंगा निवासी अनिल उर्फ बबलू सरोज (40) मैजिक लेकर घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक रास्ते में पीछे से बाइक से आ रहे नरवा निवासी शाहरुख ने मैजिक से उड़ रही धूल को देखते हुए मैजिक हटाने को कहा, जिसे लेकर दोनों में विवाद हो गया।

Latest Videos

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
शाहरुख ने फोन कर दो बाइक से अपने कई साथियों को बुला लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बबलू के सीने में गोली लगी, जबकि प्रदीप सरोज (30) के हाथ, रितेश सरोज (24) की जांघ और रवि के हाथ में गोली लग गई। चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां बबलू को मृत घोषित कर डॉक्टरों ने घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया। 

गांव में फोर्स तैनात
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपियों के घर दबिश देने लगी। सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन संदिग्धों को पुलिसवालों ने पकड़ लिया है लेकिन, पुलिस इससे इनकार कर रही है। मामला दो संवेदनशील पक्षों से जुड़ा होने की वजह से इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara