लॉक डाउन के बाद भी बारात बड़े ही सादगी के साथ तय तिथि पर पहुंची और विवाह सम्पन्न हुआ। इस शादी में दुल्हन और दूल्हा के कुछ इने गिने परिजन ही शामिल हुए, जबकि न ही शहनाई बजी, न ही बैंड बाजा। शादी को किसी भी तरीके के धूमधड़ाम से कोसों दूर रखा गया।
जौनपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग अपने अति आवश्यक कार्यों को स्थगित कर दे रहे हैं। इन जरूरी कामों में शादी भी शामिल है। लेकिन, कुछ स्थानों पर कोरोना और लाक डाउन के बाद भी लोग शादी कर रहे है। हालांकि वे सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन करते नजर आ रहे हैं। जी हां कुछ ऐसी ही एक शादी की रस्म अदा की गई केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा गांव में। जहां 6 माह पहले तय शादी बिना शहनाई के ही कराई गई। इस शादी में सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन भी किया गया, जिसकी क्षेत्र में चर्चा भी हो रही है।
यह है पूरा मामला
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर निवासी जीतनू गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता की शादी पेसारा में गुलाब गुप्ता की पुत्री रोशनी गुप्ता के साथ 6 माह पहले तय हुई। 11 अप्रैल को बारात पेसारा जानी थी, लेकिन लाक डाउन के कारण दोनों परिवारों के सामने संकट आ गया। हालांकि वर और वधु के परिजनों ने बड़े ही सादगी के साथ शादी संपन्न कराने का निर्णय ले लिया।
इस तरह हुई शादी
लाक डाउन के बाद भी बारात बड़े ही सादगी के साथ तय तिथि पर पेसारा पहुंची और विवाह सम्पन्न हुआ। इस शादी में दुल्हन और दूल्हा के कुछ इने गिने परिजन ही शामिल हुए, जबकि न ही शहनाई बजी, ना ही बैंड बाजा। शादी को किसी भी तरीके के धूमधड़ाम से कोसों दूर रखा गया। विवाह मंडप में पंडित ने धार्मिक कर्मकांड पूरा कराया।
6 महीने पहले ही तय हो गई थी शादी की तारीख
इस शादी में ग्राम प्रधान मनीष राय भी शामिल हुए। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उन्होंने भी वर-वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की। इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
(प्रतीकात्मक फोटेो)