
मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के सिटी स्टेशन पर देर रात क्राइम ब्रांच के दरोगा अजय कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस कारणवश उनकी मौत हो गई। यह हादसा आत्माहत्या है या हादसा इसकी गुत्थी उलझी हुई है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या है तो वहीं परिवार आत्महत्या से इंकार कर रहा है।
पारिवारिक कलह और बीमारी के कारण थे काफी परेशान
कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि पारिवारिक कलह और बीमारी के कारण क्राइम ब्रांच दरोगा काफी परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया। इसी वजह से लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या है नाकी कोई हादसा। लेकिन अभी इसकी गुत्थी सुलझी नहीं है।
छुट्टी लेने के बाद भी दरोगा दो दिनों तक नहीं आए ड्यूटी में
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच दरोगा अजय ने तीन दिन की छुट्टी ली थी। इसके बाद भी दो दिन बिना बताए ड्यूटी पर नहीं आए। इन तीन दिनों की छुट्टीयों में अजय का परिवार में विवाद हुआ और वो काफी परेशान था। पुलिस का कहना है कि दरोगा काफी लंबे समय से पारिवारिक कलह से दुखी था। मेरठ से पहले क्राइम ब्रांच अजय की पोस्टिंग सीतापुर में थी।
लोको पायलट ने लगाया था इमरजेंसी ब्रेक
सीतापुर में पोस्टिंग के दौरान भी अजय का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ और दरोगा सस्पेंड हो गया। इस घटना के दौरान स्टेशन पर घूमने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि दरोगा काफी देर से स्टेशन पर घूम रहा था। जब दूर से योगा एक्सप्रेस आती देखी तो दरोगा ट्रेन के आते ही दौड़ गया। वहां पर मौजूद लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही ट्रेन गुजर गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक हादसा हो चुका था। एसपी का कहना है कि घटना की जांच चल रही है, अंतिम संस्कार के बाद ही परिवार के लोगों से बात की जाएगा।
सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।