मेरठ स्टेशन में देर रात ट्रेन के नीचे आया क्राइम ब्रांच दरोगा, आत्महत्या या हादसा के बीच उलझी है गुत्थी

मेरठ के सिटी स्टेशन पर देर रात दरोगा ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि यह सिर्फ हादसा था या आत्महत्या। स्टेशन में मौजूद लोगों का कहना है कि दरोगा काफी देर से स्टेशन में घूम रहे थे। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 12, 2022 6:40 AM IST / Updated: Apr 12 2022, 12:17 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के सिटी स्टेशन पर देर रात क्राइम ब्रांच के दरोगा अजय कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस कारणवश उनकी मौत हो गई। यह हादसा आत्माहत्या है या हादसा इसकी गुत्थी उलझी हुई है। इस दर्दनाक हादसे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या है तो वहीं परिवार आत्महत्या से इंकार कर रहा है।

पारिवारिक कलह और बीमारी के कारण थे काफी परेशान
कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि पारिवारिक कलह और बीमारी के कारण क्राइम ब्रांच दरोगा काफी परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया। इसी वजह से लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या है नाकी कोई हादसा। लेकिन अभी इसकी गुत्थी सुलझी नहीं है।

Latest Videos

छुट्टी लेने के बाद भी दरोगा दो दिनों तक नहीं आए ड्यूटी में 
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच दरोगा अजय ने तीन दिन की छुट्टी ली थी। इसके बाद भी दो दिन बिना बताए ड्यूटी पर नहीं आए। इन तीन दिनों की छुट्टीयों में अजय का परिवार में विवाद हुआ और वो काफी परेशान था। पुलिस का कहना है कि दरोगा काफी लंबे समय से पारिवारिक कलह से दुखी था। मेरठ से पहले क्राइम ब्रांच अजय की पोस्टिंग सीतापुर में थी।

लोको पायलट ने लगाया था इमरजेंसी ब्रेक
सीतापुर में पोस्टिंग के दौरान भी अजय का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ और दरोगा सस्पेंड हो गया। इस घटना के दौरान स्टेशन पर घूमने वाले कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि दरोगा काफी देर से स्टेशन पर घूम रहा था। जब दूर से योगा एक्सप्रेस आती देखी तो दरोगा ट्रेन के आते ही दौड़ गया। वहां पर मौजूद लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही ट्रेन गुजर गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक हादसा हो चुका था। एसपी का कहना है कि घटना की जांच चल रही है, अंतिम संस्कार के बाद ही परिवार के लोगों से बात की जाएगा।   

सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, यौन शोषण के आरोपी डीएसपी नवनीत कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्खास्त

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts