राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख का जल्द होगा ऐलान , CRPF के अस्थाई कैंप को हटाने का काम शुरू

राम मंदिर ट्रस्ट का कार्यालय भी जल्द ही खुल जाएगा। राम जन्म भूमि परिसर के समीप स्थित राम कचेहरी मंदिर में ट्रस्ट के कार्यालय का निर्माण चल रहा है। ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र कहते हैं कि ट्रस्ट कार्यालय के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, कंप्यूटर आदि आ गए हैं, केवल फिनिशिंग बाकी है। स्थिति सामान्य होते ही कार्यालय का संचालन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

अयोध्या (Uttar Pradesh)। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारी तेज कर दी गई है। सुरक्षा और दर्शन के लिए गर्भगृह के आसपास लगाई गई लोहे की घेराबंदी, जाली समेत अस्थाई सीआरपीएफ के कैंप को हटाने का कार्य शुरू हो गया है। साथ भूमि के समतलीकरण के लिए टीम लगा दी गई है। ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को लोहे की सफाई कार्य को रोजाना मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। इंजीनियरों ने गर्भगृह समेत आसपास की मिट्टी का परीक्षण कर लिया है। बहुत जल्द ट्रस्ट की बैठक में भूमि पूजन की तिथि तय हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने से पहले मुकम्मल तैयारी का खाका बन गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट का कार्यालय फिनिशिंग बाकी

Latest Videos

राममंदिर ट्रस्ट का कार्यालय भी जल्द ही खुल जाएगा। राम जन्म भूमि परिसर के समीप स्थित राम कचेहरी मंदिर में ट्रस्ट के कार्यालय का निर्माण चल रहा है। ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र कहते हैं कि ट्रस्ट कार्यालय के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है, कंप्यूटर आदि आ गए हैं, केवल फिनिशिंग बाकी है। स्थिति सामान्य होते ही कार्यालय का संचालन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

वीडियो कॉलिंग से बनी रणनीति

ट्रस्ट के सदस्यों ने वीडियो कालिंग के माध्यम से बैठक की। इसमें मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी दी गई।  ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहा है कि मंदिर निर्माण का कार्य विभिन्न चरणबद्ध तरीके से किया जाना है। पहले चरण में भगवान श्री रामलला को अस्थाई भवन में शिफ्ट कर दिया गया है तो, वहीं दूसरे चरण का भी कार्य किया जा रहा है। दूसरे चरण में राम मंदिर निर्माण स्थल की साफ सफाई का कार्य किया जाना था। अब लोहे की रेलिंग को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता