आगरा में हुई पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के बाद घर लौट रही मथुरा की एक युवती से उसके सोशल मीडिया फ्रेड और उसके तीन दोस्तों द्वारा गैंगरेप करने का मामला दर्ज किया गया। इस मामले की शिकायत युवती के भाई की ओर से दर्ज कर करवाई गई। पीड़िता इस समय अस्पताल में भर्ती है।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (Police Sub Inspector Recruitment Exam)देकर लौट रही मथुरा के कोसीकलां(kosikala) क्षेत्र की एक युवती के साथ चार युवकों द्वारा कार में लिफ्ट देकर आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग(Agra-Delhi National Highway) पर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म(Gang rape) किया गया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया से हुई थी फ्रेंडशिप
पुलिस अधीक्षक, देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि कोसीकलां क्षेत्र निवासी एक युवती की सोशल मीडिया(spcial media) प्लैटफॉर्म फेसबुक(facebook) के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी। वह युवक उसे पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा दिलाने कार से आगरा ले गया था। उन्होंने कहा कि यह घटना आगरा से परीक्षा देकर लौटने के दौरान हुई। हालांकि, जाने के दौरान कार में युवक के अलावा केवल एक चालक ही था, परंतु वापसी में उसके चार अन्य साथी भी थे।
राहगीरों ने दी परिजनों को युवती की जानकारी
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवती के कार में बैठने के कुछ देर बाद ही उससे छेड़छाड़(Molestation) करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की गई और फिर उसके साथ दुष्कर्म(Rape) किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़िता को राजमार्ग के किनारे ही बुरी तरह से घायल हालत में छोड़ गए, जिसकी जानकारी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसके घरवालों को दी। बाद में परिजनों ने उसे निजी चिकित्सालय(Private Hospital) में भर्ती कराकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।
भाई ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने पीड़िता के भाई की ओर से दी गई शिकायत (complain) पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संजीव त्यागी के मुताबिक, पीड़िता उस युवक का केवल फोन नंबर बता पा रही है, जिससे उसकी सोशल मीडिया(social media) पर दोस्ती हुई थी। वह उस युवक के बारे में और कुछ नहीं जानती है।