
मुरादाबाद ( Uttar Pradesh)। पहले लव किया, फिर सेक्स और अब धोखा दे रहा था, लेकिन हर बार बात मानने वाली प्रेमिका ने इंसाफ के लिए मुखर हो गई। शादी की जिद्द कर रही प्रेमिका एसएसपी से मिली। पूरी लव स्टोरी सुनाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद एक्शन में आए तो दुष्कर्म का आरोप लगने और नौकरी खतरे में पड़ते देख सिपाही ने प्रेमिका से शादी कर ली।
पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार
बुलंदशहर निवासी सिपाही थाना मझोला की खदाना चौकी पर तैनात है। सिपाही का अपने ही क्षेत्र की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पढ़ाई के दौरान से ही दोनों में दोस्ती थी। दोनों एक ही बिरादरी के भी हैं। इसके बाद भी सिपाही के परिवार वाले शादी को राजी नहीं थे।
इस तरह प्रेग्नेंट हो गई प्रेमिका
2018 में सिपाही की नौकरी मिलने के बाद सिपाही ने युवती को नया मुरादाबाद में किराए का कमरा लेकर साथ रखना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। युवती ने शादी की जिद की तो सिपाही के परिवार वाले आड़े आने लगे। उन्हें राजी करके शादी की बात कह सिपाही उसे टाल देता था। लेकिन, जनवरी में शादी करने के लिए युवती अड़ गई।
इस तरह शादी को तैयार हुआ सिपाही
एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपना दर्द सुनाकर इंसाफ की गुहार लगाई। युवती ने कहा कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। एसएसपी ने मामला नारी उत्थान केंद्र भेज दिया। यहां सिपाही की काउंसिलिंग की गई। उसे समझा दिया कि शादी न करने पर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा लिखा जाएगा। इससे नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। इसके बाद दोनों सात फरवरी को कोर्ट मैरिज करके बतौर पति पत्नी रह रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।