सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा चोरों का यह वीडियो, CCTV की तरफ मुंह करके दिखाया हुनर

Published : Apr 20, 2022, 09:25 AM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 10:26 AM IST
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा चोरों का यह वीडियो, CCTV की तरफ मुंह करके दिखाया हुनर

सार

चंदौली में चोरों के हौसले बुलंद है। हार्डवेयर की दुकान में एक चोर ने चोरी करने के बाद सीसीटीवी के सामने जमकर ठुमके लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी वजह से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में एक अनोखी चोरी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ऐसे में तो तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही बात है। इस चोरी के वीडियो में चोर की हरकत ने सभी को देखने के लिए मजबूर कर दिया है। वीडियो में चोर की सीनाजोरी साफ नजर आ रही है। चोर एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी करने के लिए घुसा था। चोरी करने के बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की तरफ मुंह करके जमकर ठुमके लगाए। चोर यहीं नही रूका बल्कि डांस करते हुए दुकान से बाहर निकला। 

कैमरे की तरफ देखकर किया डांस
चंदौली में चोरी की घटना के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज अब आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसा चोर लोगों को पहली बार देखने को मिला होगा कि चोरी करने के बाद उसने जमकर ठुमके लगाए और इसी वजह से सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। चोर ने हार्डवेयर दुकान को निशाना तो बनाते हुए हजारों का माल लेकर फरार हुआ। लेकिन इसी बीच उसकी नजर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई तो वह कैमरे की तरफ देखते हुए नाचने लगा। 

कुछ ही दूरी में था एसपी निवास
चंदौली में चोरों के हौसले बुलंद तो है ही साथ में बदमाश बेखौफ हो चुके है। इसका प्रमाण इस वायरल वीडियो से देखा जा सकता है। खास बात तो यह है कि जिस हार्डवेयर की दुकान में चोरी हुई है वह एसपी आवास से कुछ ही दूरी पर है। 

देर रात करीब दो बजे दिया अंजाम
सदर थाना क्षेत्र के एसपी आवास के पास जसुरी गांव निवासी अंशु सिंह की हार्डवेयर की दुकान है। चौंका देने वाली बात यह है कि चोर ने जिस दुकान को निशाना बनाया वह चंदौली में पुलिस अधीक्षक के आवास के पास स्थित है। यह घटना बीते सप्ताह शुक्रवार देर रात करीब दो बजे की है। एसपी निवास के पास की दुकान का ताला तोड़कर चोर ने छह हजार नकदी और हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद शनिवार सुबह मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

इससे पहले भी हुई थी चोरी
सूचना के बाद से पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सोमवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई। जिसमें चोर चोरी करने के बाद नाचते हुए दिखा। यह वीडियो चर्चा के विषय में है क्योंकि चोरी करने के बाद चोर ने डांस किया। अभी कुछ दिन पहले ही एसपी आवास के पास ही इंडियन बैंक का लॉकर तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। उसके बाद भी पुलिस की सर्तकता और बदमाशों में डर का क्या स्तर है वह इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।

खेलेगा यूपी, तभी तो बढ़ेगा यूपी! केशव मौर्य का इस बड़े प्लान से बदलेगी UP के गांवों की तस्वीर

अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा

जहांगीरपुरी हिंसा: मुख्य आरोपियों समेत 5 के खिलाफ एनएसए, गृहमंत्री अमित शाह का था आदेश-ठोस कार्रवाई करें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम