उछलकर ट्रैक्टर पर चढ़ गया बाघ, चीख पड़े वनकर्मी, फिर..

खबर मिलने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। वहां वनाधिकारी और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। फिलहाल पूरी वनविभाग की टीम सूर्य अस्त होने का इंतजार कर रही है, क्योंकि वह समय बाघ को खदेड़ने का सबसे बेहतर समय होता है।

पीलीभीत (Uttar Pradesh) । आपने ट्रैक्टर पर उछलकर बाघ को बैठते हुए फिल्मों में देखा होगा। लेकिन, टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे गांव जरी में बाघ ने कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां वन विभाग के आलाधिकारी बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक हमलावर हो गया। इस दौरान उसने ट्रैक्टर पर चढ़कर वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया। कर्मचारियों ने जब शोर-शराबा किया तो बाघ ट्रैक्टर से उतरकर फिर से झाड़ियों में जाकर छिप गया। फिलहाल पूरी वन विभाग की टीम सूर्य अस्त होने का इंतजार कर रही है, क्योंकि वह समय बाघ को खदेड़ने का सबसे बेहतर समय होता है।

यह है पूरा मामला
बाघ ने सुबह के समय खेत जा रहे 3 किसानों पर हमला कर घायल कर दिया था, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। जिसकी कमान पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल खुद संभाल रहे थे। वहीं, खबर मिलने पर डीएम वैभव श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। वहां वनाधिकारी और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। फिलहाल पूरी वनविभाग की टीम सूर्य अस्त होने का इंतजार कर रही है, क्योंकि वह समय बाघ को खदेड़ने का सबसे बेहतर समय होता है।

Latest Videos

एक माह पहले यहीं से पकड़ा गया था बाघ
बता दें कि एक माह पहले इसी इलाके में एक आदमखोर बाघ ने अपना आतंक बना रखा था, जिसको वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के साथ पकड़ा था। उसे कानपुर के चिडियाघर भेंजा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts