इस कारण भगवान कामदनाथ मंदिर तक नहीं पहुंच सके केंद्रीय गृहमंत्री, आज दर्शन करने की थी इच्छा

Published : Dec 30, 2019, 08:08 PM ISTUpdated : Dec 30, 2019, 08:11 PM IST
इस कारण भगवान कामदनाथ मंदिर तक नहीं पहुंच सके केंद्रीय गृहमंत्री, आज दर्शन करने की थी इच्छा

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यहां आना था, लेकिन दिल्ली में मौसम बहुत खराब है। ऐसी स्थिति नहीं थी कि हवाई जहाज उड़ सके।

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश)। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। वे जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विवि चित्रकूट के आयोजित दीक्षांत समारोह में 923 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधियां बांटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भगवान कामदनाथ मंदिर जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण दिल्ली से उनका हवाई हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जबकि यहां इनकी सुरक्षा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस लगाई गई थी।

सीएम ने कहा दिल्ली में बहुत खराब है मौसम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यहां (जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विवि के 8वें दीक्षांत समारोह में) आना था, लेकिन दिल्ली में मौसम बहुत खराब है। ऐसी स्थिति नहीं थी कि हवाई जहाज उड़ सके। इस कारण वे इस समारोह में नहीं आ पाए। मैं गृहमंत्री की तरफ से उपाधि धारकों को बधाई देता हूं।  

यह की गई थी व्यवस्था

गृहमंत्री और सीएम के कार्यक्रम जिले के साथ मध्यप्रदेश के इलाके में भी थे, जिसे लेकर चित्रकूट और सतना के अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की थी। सुरक्षा के लिए प्रयागराज जोन के सभी जिलों से 900 पुलिस कर्मी, चित्रकूट के 500 और मध्यप्रदेश के सतना जिले के 200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही चार कंपनी पीएसी भी व्यवस्था थी।

प्रयागराज में सीएम को करना था स्वागत
प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करना था, फिर गृहमंत्री अमित शाह संग हेलीकाप्टर से चित्रकूट इंटर कालेज में दोपहर 12.35 बजे पहुंचते। 12.55 बजे रामभद्राचार्य विकलांग विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेगे। इसके बाद यहां से भगवान कामदनाथ के दर्शन करने जाते। 3.20 बजे यहां से प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाते, मगर उनके न आने के कारण सीएम को ही दीक्षांत समारोह में अकेले जाना पड़ा।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द