गंगा नदी में हुक्का और चिकन पार्टी का वीडियो वायरल, नाव में बैठकर हुई इस हरकत से लोग नाराज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि गंगा नदी में नाव पर सवार होकर कुछ लोग हुक्का और चिकन पार्टी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस वीडियो की पड़ताल में जुटी है। 

प्रयागराज: गंगा में नाव में बैठकर मस्ती करते कुछ लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़के हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं और वहीं पास में चिकन भी पकाया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो दारागंज इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो से संबंधित जानकारी लगते ही आरोपियों के खिलाफ बिना किसी देरी के कार्रवाई की जाएगी। 

मस्ती करते हुए नजर आ रहे सभी लोग 
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह दारागंज इलाके का है जहां पर शाम को एक नाव में सवार होकर पार्टी कर रहे हैं। इस वीडियो में सफेद शर्ट पहने हुए एक लड़का हुक्का पीता नजर आ रहा है। वहीं नाव पर ही रोस्टेड चिकन बन रहा है। एक भगोने में वहीं मीट भी रखा हुआ है। नाव पर पीछे बैठे युवक भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक आदमी खाना बना रहा है और बाकी लोग सेल्फी लेने में मस्त हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग विरोध भी जता रहे हैं। वीडियो को लेकर लोग प्रयागराज पुलिस से शिकायत भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह आरोपी खास वर्ग से जुड़े हुए हैं। फिलहाल दारागंज पुलिस नाव पर बैठे युवकों की पड़ताल में लगी हुई है। 

Latest Videos

लोग सख्त एक्शन की कर रहे मांग
ज्ञात हो कि प्रयागराज को धर्मनगरी के तौर पर जाना जाता है। हालांकि गंगा नदी में नाव पर बैठकर हो रहे इस कृत्य को लेकर इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। लोगों की आस्था के साथ हो रहे इस खिलवाड़ का वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में भी रोष देखा जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग हो रही है। 

नोट- वायरल हो रहा वीडियो कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की पड़ताल में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

बाराबंकी में देर रात डीजल डालकर चौकीदार को जिंदा जलाने का प्रयास, पति को बचाने में पत्नी की हो गई ऐसी हालत

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?