यूपी में आधी-पानी के साथ गिरी आकाशीय बिजली, 14 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published : May 10, 2020, 07:25 PM IST
यूपी में आधी-पानी के साथ गिरी आकाशीय बिजली, 14 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सार

राहत विभाग प्रदेशभर से आंकड़े जमा कर रहा है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक कमोबेश ऐसा ही मौसम अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। यानी 15 मई तक प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा, क्योंकि रूक-रूक कर बारिश और आंधी चलती रहेगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में आधी और बारिश से बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है। 18 जिले में आधी, पानी और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें पश्चिमी यूपी और एनसीआर के जिलों के साथ-साथ पूर्वी यूपी के भी कई जिले शामिल हैं। कई जिलों में तेज आंधी के बारिश की वजह से सड़क किनारे पेड़ों के गिरने की भी सूचना है। वहीं, बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने ब्रज क्षेत्र, पश्चिमी यूपी और तराई के कुछ जिलों के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है। अनुमान के मुताबिक आज रात तक इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। साथ ही बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गई है। 

जानें, कहां हुई कितनी मौत
प्रदेश में आंधी और बारिश की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें कासगंज में 4 लोगों की बिजली गिरने से मौत होने के अलावा बुलंदशहर, बदायूं, मिर्ज़ापुर, नोएडा, फतेहपुर और पीलीभीत में भी 1-1 व्यक्ति की मौत शामिल है। वहीं, बलिया और चित्रकूट में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है।

आज रात यहां अलर्ट
आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, बुलंदशहर, मैनपुरी, अलीगढ़, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, फिरोज़ाबाद, इटावा, औरैया और बलरामपुर में आज रात आधी, पानी और बिजली गिर सकती है। अनुमान के मुताबिक रात तक इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। साथ ही बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गई है। इसलिे इन जिलों के वासियों को रात तक सतर्क रहने की जरूरत है।

15 मई तक रहेगा इसी तरह का मौसम 
राहत विभाग प्रदेशभर से आंकड़े जमा कर रहा है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक कमोबेश ऐसा ही मौसम अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। यानी 15 मई तक प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा, क्योंकि रूक-रूक कर बारिश और आंधी चलती रहेगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर