यूपी में आधी-पानी के साथ गिरी आकाशीय बिजली, 14 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राहत विभाग प्रदेशभर से आंकड़े जमा कर रहा है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक कमोबेश ऐसा ही मौसम अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। यानी 15 मई तक प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा, क्योंकि रूक-रूक कर बारिश और आंधी चलती रहेगी।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में आधी और बारिश से बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है। 18 जिले में आधी, पानी और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें पश्चिमी यूपी और एनसीआर के जिलों के साथ-साथ पूर्वी यूपी के भी कई जिले शामिल हैं। कई जिलों में तेज आंधी के बारिश की वजह से सड़क किनारे पेड़ों के गिरने की भी सूचना है। वहीं, बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने ब्रज क्षेत्र, पश्चिमी यूपी और तराई के कुछ जिलों के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है। अनुमान के मुताबिक आज रात तक इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। साथ ही बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गई है। 

जानें, कहां हुई कितनी मौत
प्रदेश में आंधी और बारिश की वजह से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें कासगंज में 4 लोगों की बिजली गिरने से मौत होने के अलावा बुलंदशहर, बदायूं, मिर्ज़ापुर, नोएडा, फतेहपुर और पीलीभीत में भी 1-1 व्यक्ति की मौत शामिल है। वहीं, बलिया और चित्रकूट में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है।

Latest Videos

आज रात यहां अलर्ट
आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, बुलंदशहर, मैनपुरी, अलीगढ़, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, फिरोज़ाबाद, इटावा, औरैया और बलरामपुर में आज रात आधी, पानी और बिजली गिर सकती है। अनुमान के मुताबिक रात तक इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। साथ ही बारिश और बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गई है। इसलिे इन जिलों के वासियों को रात तक सतर्क रहने की जरूरत है।

15 मई तक रहेगा इसी तरह का मौसम 
राहत विभाग प्रदेशभर से आंकड़े जमा कर रहा है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक कमोबेश ऐसा ही मौसम अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा। यानी 15 मई तक प्रदेश में तापमान नहीं बढ़ेगा, क्योंकि रूक-रूक कर बारिश और आंधी चलती रहेगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी