एटा में सपा प्रत्याशी का नामांकन पर्चा लेकर भागा युवक, SP-BJP समर्थकों के बीच हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन के दौरान पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने उस युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात को संभाल लिया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तो हो चुका है लेकिन विधान परिषद की तैयारी राज्य में जोरो शोरो से चल रही है। सोमवार को यूपी विधानपरिषद चुनाव की 36 सीटों पर हो रहा नामांकन का आखिरी दिन है। जिसकी वजह से पार्टी के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। इस बीच कई ऐसी घटनाएं समाने आई है कि सपाई और भाजपाई के प्रत्याशियों के बीच बवाल हो गया। ऐसा ही एक मामला एटा-मथुरा-मैनपुरी के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल हो गया। 

सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर लगाया आरोप
नामांकन का दूसरा सेट भरने जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा छीनकर युवक भागने लगा। यह मामला एटा स्थित कलेक्ट्रेट के सामने हुआ। इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने उस युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। लेकिन इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला। 

Latest Videos

SP प्रत्याशी दूसरा सेट करने गए थे दाखिल
सोमवार को एमएलसी चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन तीन बजे तक ही होना था। बता दें कि सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय जा रहे थे कि रास्ते में ही कुछ लोगों ने उनसे पर्चा छीन लिया। जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया जब सपा एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा लेकर एक युवक भाग गया। पुलिस फोर्स के सामने डीएम कार्यालय के गेट पर ही पर्चा लेकर भागने की घटना के बाद नामांकन स्थल पर जमकर बवाल हुआ। अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 36 में से 34 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को दी है।

आखिरी दिन बचे हुए एमएलसी नामों की घोषणा
आपको बता दे कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बचे हुए एमएलसी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था। पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने सुल्तानपुर, कानपुर-फतेहपुर, जौनपुर, बस्ती-सिद्धार्थनगर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र से प्रत्याशियों को उतारा है। उससे पहले बीते शनिवार को बीजेपी की ओर से 30 नामों की सूची जारी की गई थी।  

यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी ने अभी वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। भाजपा ने आज सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंशी, वाराणसी से डॉ सुदामा सिंह पटेल, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस