अयोध्या (Ayodhya) कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर सरेआम एक सरकारी चिकित्सक को कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में रोककर मारा पीटा और जो मिला उसे लूट लिया। बदमाशों ने कार पर लाल बत्ती और हूटर लगा रखा था। मनोबल इतना बढ़ा था कि सरेआम घटना को अंजाम देने में डर भी नहीं लगा। मौके पर काफी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा था।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर सरेआम एक सरकारी चिकित्सक को कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में रोककर मारा पीटा और जो मिला उसे लूट लिया। बदमाशों ने कार पर लाल बत्ती और हूटर लगा रखा था। मनोबल इतना बढ़ा था कि सरेआम घटना को अंजाम देने में डर भी नहीं लगा। मौके पर काफी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा था। पीड़ित यूपी के पूर्व मंत्री और एसपी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी का दामाद है। जिसका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा है।
हॉकी डंडे और असलहे से लैस थे अपराधी
मैनपुरी के गोगांव चौराहे के पास रहने वाले डॉ रोहित कुमार ने बताया कि वे एटा में सरकारी चिकित्सक हैं। वे गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। शुक्रवार की देर शाम लगभग 9 बजे अयोध्या में प्रवेश करते ही मोहबरा बाईपास पर UP32MF0060 होंडा सिटी में सवार 4 लोग गाड़ी को सामने से हूटर बजाते हुए रोकने लगे। पुलिस की गाड़ी समझ कर उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक दिया और शीशे को डाउन करके कारण जानना चाहा। इतने पर सभी बदमाशों उन्हें लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया। एक ने असलहा दिखा कर सोने की चैन और लगभग 12 हजार रुपया छीन लिया। बगल से कुछ गाड़ियों को रुकते देख बदमाश भाग गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले एक दूसरी गाड़ी को उन्होंने रोकने का प्रयास किया था लेकिन उसके आगे ब्लाक प्रमुख लिखा था, इस लिए नहीं रोके। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उन्हें काफी मारा पीटा है, जिससे उनकी आंख में काफी चोट आ गई है। जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है।
2 घंटे के अंदर पकड़ गए चारों बदमाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और वायरलेस से सूचनाएं भेजी जाने लगीं। वारदात के कुछ किलोमीटर बाद ही बदमाशों को पुलिस ने गाड़ी सहित धर दबोचा। कोतवाल देवेंद्र पांडे के मुताबिक, चारों बदमाशों को पकड़ लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अपराधियों का नाम बताने में असमर्थता जाहिर की।
फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम