सुल्तानपुर: लग्जरी कार से आकर बकरियां उठाकर ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा, मामला दर्ज

यूपी के सुल्तानपुर में कानपुर से आए बकरी चोरों नेनेक अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया। लग्जरी गाड़ी से दाखिल हुए चोर एक एक करके 5 बकरियों को अपनी गाड़ी में भरकर ले गए। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली गई। 

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) से बकरी चोरी से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां कानपुर (kanpur) के बकरी चोर लग्जरी कार बुक करके सुल्तानपुर पहुंचे और फिर शहर के एक इलाके में रेकी करके चोरों की नजर बकरी पर पड़ी। बस फिर क्या था, कार में बकरियों को भरा और मौके से फरार हो गए। 

दिन में खोल दी बकरियां, घंटे भर में हुई गायब
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर अंतर्गत खैराबाद मोहल्ले का है। मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद शमीम नंबर प्लेट का काम कर रखा है। शमीम के अनुसार,  उसने कई बकरियां पाल रखी थी, जिसे वो दिन में खोल देते थे। आम दिनों की तरह 2 दिसंबर को भी उसने बकरियों को खोल दिया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद बकरियां वापस नही लौटी तो उसने काफी तलाश किया। लेकिन बकरियों का कुछ पता नही चला। 

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज में हुआ चोरी का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस
इस बीच 5 दिसंबर को उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जब उसकी पड़ताल की गई तो चौकाने वाला तथ्य सामने आया। शमीम के घर से कुछ दूरी पर मेन रोड के ऊपर एक लग्जरी कार जिसका नंबर यूपी 78 बीजे 9990 आकर खड़ी हुई। कुछ लोग उससे उतरे और गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद उन शातिरों ने एक-एक करके शमीम की पांच बकरियां गाड़ी पर लादा और चलते बने। अब पीड़ित ने कोतवाली नगर के शास्त्री नगर चौकी पर जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस तहरीर लेकर सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?